भोपाल। आगर और जौरा विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी 4 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है तो सोमवार को सीएम कमलनाथ सहित आधा दर्जन मंत्रियों ने करोड़ों की सौगात आगर मालवा को दी. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और दोनों उपचुनाव जीतेगी.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी तैयारी कर ले, लेकिन कांग्रेस भारी मतों से चुनाव जीतेगी और ये चुनाव कांग्रेस एक साल में किए गए कामों के आधार पर लड़ेगी. कांग्रेस ने जो वचन दिया था, उसमें से 75 फीसदी वचन पूरे किए हैं.
प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के मंत्रियों से मुलाकात पर पटवारी ने कहा कि जो शिकायतें संगठन के पास आती हैं, उस पर जवाबदेही से पूछताछ कर सुधार करना संगठन का काम है. कोई अच्छा तंत्र तभी चल सकता है, जब उसका मॉनिटरिंग सिस्टम सही हो. योजना बनाने के साथ ही उनका क्रियान्वयन सही हो तभी जनता को उसका लाभ मिलता है.
पटवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की दो तरह की शिकायत रहती है, एक वास्तविक शिकायत दूसरी नियमों के साथ काम करने को लेकर आने वाली शिकायत. कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनी है. इसलिए उनकी भावनाओं का ख्याल रखना हर पद पर बैठे जनप्रतिनिधि का दायित्व है. अगर हम इन्हें संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं तो ठीक नहीं है, किसी भी स्थिति में कार्यकर्ता सर्वोपरि है.