भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात से हो रही बारिश ने मौसम में एक बार फिर ठंडक ला दी है. दो दिनों से रुकी बारिश शुक्रवार रात से एक बार फिर शुरू हो गई है और लगातार बारिश का ये दौर शनिवार सुबह तक जारी है. लगातार हो रही बारिश के बाद भोपाल नगर निगम की टीम भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. नगर निगम कंट्रोल रूम से 24 घंटे कर्मचारी बारिश पर नजर रख रहे हैं.
बारिश से पहले ही नगर निगम की पूरी टीम सभी निचले इलाकों में लगातार गश्त कर रही है. साथ ही सभी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर लगातार नजर रखने का काम भी किया जा रहा है. शहर में हो रही लगातार बारिश की वजह से अब शहर के जल स्रोत पूरी तरह भर गए हैं, जिसे देखते हुए भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट भी खोले जा रहे हैं.
कलियासोत डैम के गेट खोले जाने से पहले नगर निगम की टीम ने कोलार स्थित दाम खेड़ा के निचले इलाके को रात में ही खाली करवा दिया है. जहां 5 दिन पहले हुई बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया था, नगर निगम की टीम देर रात पहुंचकर अनाउंस किया, ताकि लोग नींद से जाग जाएं और सुरक्षित स्थान पर पहुंचे क्योंकि कुछ ही देर बाद कलियासोत डैम के गेट खोले जाने थे, लेकिन उससे पहले निचले इलाकों में सो रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजने का काम किया गया.
5 दिन पहले भी तेज बारिश की वजह से इन निचले क्षेत्रों में पानी भर गया था. साथ ही कलियासोत डैम के एक साथ 12 गेट खोले जाने की वजह से इस क्षेत्र की कई झुग्गियां पानी में बह गई थीं. जिस वजह से यहां रहने वालों को भारी नुकसान हुआ था. यही वजह है कि इस बार बारिश से पहले ही नगर निगम की टीम और पुलिस बल अलर्ट पर है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. कोलार के दामखेड़ा से देर रात करीब 40 घरों को खाली कराया गया है और लोगों को एक स्कूल में रहने की व्यवस्था की गई है. इन लोगों को प्रशासन की ओर से खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है.