भोपाल। प्रदेश कार्यकारिणी के बाद अब बीजेपी सभी जिलों में भी युवाओं को मौका देने जा रही है. संगठनात्मक तौर पर सभी जिलों में भी यही फार्मूला काम करेगा. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जिला कार्यकारिणी में युवा पीढ़ी को मौका मिलेगा. सभी जिलों में रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को दे दी है. जल्द ही अब जिला इकाइयों की भी घोषणा की जाएगी.
युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का है उद्देश्य
बीजेपी के संगठनात्मक 57 जिलों में बीजेपी के पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. यह सभी पर्यवेक्षकों ने इन जिलों में जाकर स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों से मिलकर रायशुमारी की है. प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपीं है. जानकारी के अनुसार बीजेपी ने सभी 57 जिलों में उम्र का फार्मूला अपनाया है. इसमें खासतौर से मंडल में 45 वर्ष, जिला अध्यक्ष और उनकी टीम के लिए 55 वर्ष की आयु का फार्मूला तय किया है. अब प्रदेश संगठन को जिला अध्यक्षों की ओर से भेजी गई कार्यकारिणी की सूची और पर्यवेक्षकों की सूची का मिलान किया जाएगा. इसके आधार पर जिला इकाई के नामों की घोषणा की जाएगी. सूत्रों की मानें तो जनवरी के अंतिम हफ्ते तक सभी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा के बाद अब जिला इकाई और कार्यसमिति का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जल्द ही बीजेपी अपने सभी संगठनात्मक 57 जिलों में अपनी टीम की घोषणा करेगी. उसके बाद कार्यसमिति में भी बीजेपी यही फार्मूला अपनाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देगी. साथ ही अन्य वरिष्ठ सदस्यों को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा.
भोपालः प्रदेश के बाद अब जिला स्तर की बीजेपी कार्यकारिणी में भी युवाओं को मिलेगा मौका - BJP District Executive
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के बाद जिला कार्यकारिणी का गठन करने जा रही है. जानकारी के अनुसार बीजेपी संगठनात्मक 57 जिलों में भी कार्यकारिणी की कमान युवाओं के हाथ में सौंपी जाएगी.
भोपाल। प्रदेश कार्यकारिणी के बाद अब बीजेपी सभी जिलों में भी युवाओं को मौका देने जा रही है. संगठनात्मक तौर पर सभी जिलों में भी यही फार्मूला काम करेगा. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जिला कार्यकारिणी में युवा पीढ़ी को मौका मिलेगा. सभी जिलों में रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को दे दी है. जल्द ही अब जिला इकाइयों की भी घोषणा की जाएगी.
युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का है उद्देश्य
बीजेपी के संगठनात्मक 57 जिलों में बीजेपी के पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. यह सभी पर्यवेक्षकों ने इन जिलों में जाकर स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों से मिलकर रायशुमारी की है. प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपीं है. जानकारी के अनुसार बीजेपी ने सभी 57 जिलों में उम्र का फार्मूला अपनाया है. इसमें खासतौर से मंडल में 45 वर्ष, जिला अध्यक्ष और उनकी टीम के लिए 55 वर्ष की आयु का फार्मूला तय किया है. अब प्रदेश संगठन को जिला अध्यक्षों की ओर से भेजी गई कार्यकारिणी की सूची और पर्यवेक्षकों की सूची का मिलान किया जाएगा. इसके आधार पर जिला इकाई के नामों की घोषणा की जाएगी. सूत्रों की मानें तो जनवरी के अंतिम हफ्ते तक सभी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा के बाद अब जिला इकाई और कार्यसमिति का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जल्द ही बीजेपी अपने सभी संगठनात्मक 57 जिलों में अपनी टीम की घोषणा करेगी. उसके बाद कार्यसमिति में भी बीजेपी यही फार्मूला अपनाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देगी. साथ ही अन्य वरिष्ठ सदस्यों को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा.