भोपाल। असंतुष्ट नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात का असर मध्य प्रदेश की कांग्रेस में दिखाई देने लगा है. मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार और ऐन मौके पर अरुण यादव द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस किए जाने के बाद कमलनाथ और अरुण यादव के बीच अनबन किसी से छिपी नहीं रही. अब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी से अरुण यादव की मुलाकात का असर दिखने लगा है. ऐसा ही कुछ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के साथ भी हुआ है. उन्होंने भी सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी बात रखी. इन दोनों की मुलाकात के बाद ही कमलनाथ के आवास पर बैठक बुलाई गई थी.
अरुण यादव निकले जिलों के दौरे पर : अरुण यादव निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के दौरे पर हैं. कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात के बाद अरुण यादव ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. कुछ दिनों पहले ही भोपाल में चयनित शिक्षकों द्वारा किए जाए किए जा रहे आंदोलन में अरुण यादव ने शिरकत की थी. इसके बाद वह निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों के दौरों पर हैं. इन जिलों में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं और संगठन की मजबूती और सक्रियता के लिए प्रोत्साहित करने में लगे हैं.
विंध्य में कांग्रेस की मजबूती में जुटे राहुल भैया : पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर हुई दिग्गज और असंतुष्ट नेताओं की मीटिंग के बाद अजय सिंह राहुल भैया के तेवर भी बदल गए हैं. वे अब विँध्य में कांग्रेस को मजबूत करने में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद भी अजय सिंह राहुल लगातार सतना, सीधी, सिंगरौली जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में जाते रहे हैं. विधानसभा चुनाव की आहट के चलते एक बार फिर अपनी मजबूत ही दिखाने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें : शराबबंदी पर उमा भारती को मिला कांग्रेस का साथ, शराब दुकान पर पत्थर फेंकने को तैयार अरुण यादव
भाजपा के कुप्रचार का उत्तर देंगे कांग्रेस नेता : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केके मिश्रा का कहना है कि फुर्सत में बैठे भाजपा के लोग कांग्रेस को लेकर कुप्रचार करते रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट होकर मोदी और शिवराज के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेगी. मिश्रा ने साफ किया कि अरुण यादव और अजय सिंह राहुल के दौरे ही भाजपा के कुप्रचार का उत्तर दे रहे हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के छाते के नीचे एक है और वही विधानसभा में चुनाव में कांग्रेस के चेहरे होंगे और अगले मुख्यमंत्री भी होंगे. (Discontent in MP Congress stopped ) ( MPCC leader meeting of Soniya)