ETV Bharat / state

फिर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, कमलनाथ के खिलाफ की शिकायत - former CM Kamal Nath

पूर्व सीएम कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचार की सूची से हटाए जाने पर भी वे चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

BJP reached Election Commission
चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान किया जाना है. इससे पहले मध्यप्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल एक दूसरे खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच रहे हैं. आज बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि, कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में बैन किए जाने के बाद भी वह विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी

प्रतिबंध के बाद भी कमलनाथ ने किया हाटपिपलिया में प्रचार

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती आवेदन सौंपते हुए कहा है कि, चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार प्रसार करने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद भी कमलनाथ ने हाटपिपलिया पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया. इतना ही नहीं कमलनाथ ने हाटपिपलिया और आगर में स्टार प्रचारक के लिए दिए जाने वाले हेलिकॉप्टर का भी प्रयोग किया है. बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने कहा कि अगर कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार करने जाना ही था तो नए सिरे चुनाव आयोग से अनुमति लेनी थी.

पूर्व मंत्री उमंग सिंगार के खिलाफ भी की शिकायत

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ भी एक शिकायती आवेदन चुनाव आयोग को दिया है, जिसमें उमंग सिंगार पर आरोप लगाए गए है कि, उमंग सिंगार द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा गया है कि उन्हें सिंधिया ने बीजेपी में आने के लिए प्रलोभन दिया है. उमंग सिंगार लगातार इसे लेकर झूठ बोल रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इसे लेकर उमंग सिंघार और कमलनाथ पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

कांग्रेस नेता उठा रहे हैं चुनाव आयोग पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि यह अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं है कि किसे स्टार प्रचारक की सूची में शामिल करना है और किसे नहीं. इस बयान को लेकर बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने कहा, चुनाव आयोग को अधिकार नहीं है तो क्या यह अधिकार दिग्विजय सिंह के पास है. कांग्रेस नेता लगातार एक संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकमलनाथ पर चला चुनाव आयोग का 'हंटर', छीना स्टार प्रचारक का तमगा

क्यों हुई कार्रवाई

मंत्री इमरती देवी को आइटम कहना और सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए नौटंकी का कलाकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कमलनाथ पर भारी पड़ा है. अब वे मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में स्टार प्रचारक की हैसियत से प्रचार नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने उनसे पार्टी के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. यदि कमलनाथ स्टार प्रचारक के तौर पर कहीं दौरा करते हैं, तो उनके पूरे इंतजाम का खर्चा पार्टी फंड से नहीं बल्कि उस क्षेत्र के उम्मीदवार को उठाना पड़ेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान किया जाना है. इससे पहले मध्यप्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल एक दूसरे खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच रहे हैं. आज बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि, कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में बैन किए जाने के बाद भी वह विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी

प्रतिबंध के बाद भी कमलनाथ ने किया हाटपिपलिया में प्रचार

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायती आवेदन सौंपते हुए कहा है कि, चुनाव आयोग ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार प्रसार करने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद भी कमलनाथ ने हाटपिपलिया पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया. इतना ही नहीं कमलनाथ ने हाटपिपलिया और आगर में स्टार प्रचारक के लिए दिए जाने वाले हेलिकॉप्टर का भी प्रयोग किया है. बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने कहा कि अगर कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार करने जाना ही था तो नए सिरे चुनाव आयोग से अनुमति लेनी थी.

पूर्व मंत्री उमंग सिंगार के खिलाफ भी की शिकायत

बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ भी एक शिकायती आवेदन चुनाव आयोग को दिया है, जिसमें उमंग सिंगार पर आरोप लगाए गए है कि, उमंग सिंगार द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा गया है कि उन्हें सिंधिया ने बीजेपी में आने के लिए प्रलोभन दिया है. उमंग सिंगार लगातार इसे लेकर झूठ बोल रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इसे लेकर उमंग सिंघार और कमलनाथ पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

कांग्रेस नेता उठा रहे हैं चुनाव आयोग पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि यह अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं है कि किसे स्टार प्रचारक की सूची में शामिल करना है और किसे नहीं. इस बयान को लेकर बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने कहा, चुनाव आयोग को अधिकार नहीं है तो क्या यह अधिकार दिग्विजय सिंह के पास है. कांग्रेस नेता लगातार एक संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकमलनाथ पर चला चुनाव आयोग का 'हंटर', छीना स्टार प्रचारक का तमगा

क्यों हुई कार्रवाई

मंत्री इमरती देवी को आइटम कहना और सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए नौटंकी का कलाकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कमलनाथ पर भारी पड़ा है. अब वे मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में स्टार प्रचारक की हैसियत से प्रचार नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने उनसे पार्टी के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. यदि कमलनाथ स्टार प्रचारक के तौर पर कहीं दौरा करते हैं, तो उनके पूरे इंतजाम का खर्चा पार्टी फंड से नहीं बल्कि उस क्षेत्र के उम्मीदवार को उठाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.