ETV Bharat / state

Holi Horoscope: सदियों बाद बना है ये दुर्लभ संयोग, राशि के हिसाब से ऐसे खेलें होली

हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमेशा रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की स्थिति से हमारे जीवन में शुभ और अशुभ फल प्राप्त होते हैं. कई त्योहारों पर भी ग्रह हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं. इस साल होली ज्योतिष के मुताबिक कुछ राशि के लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. करीब 400 साल बाद होली पर ऐसा संयोग बन रहा है. इस साल ग्रहों के मुताबिक आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है.

Holi Horoscope
राशिफल
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 8:09 AM IST

भोपाल। भारतीय पंचाग के मुताबिक होलिका दहन इस साल 28 मार्च को किया जाएगा. इसे होली, लक्ष्मी जयंती, फाल्गुन पूर्णिमा, फाल्गुनी उत्तरा पर्व भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कई साल बाद भद्राकाल से मुक्त होगा. साल 2021 में होलिका दहन पर तीन विशेष योग बन रहे हैं. इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, अमरत्व सिद्धि योग, वृद्धि योग शामिल है. इस साल ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति का असर लगभग सभी राशि के लोगों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या विशेष संयोग लेकर आया है आपका राशि और कैसे खेलें होली.

मेष

होली के दिन मेष राशि वालों को गुलाबी, लाल, पीला या सफेद रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. आपको सबसे पहले भगवान गणेश को रंगों का टिका लगाकर होली खेलना चाहिए. केमिकल युक्त रंगों से होली नहीं खेलनी चाहिए.

Aries
मेष राशि

वृषभ

होली खेलने में वृषभ राशि के लोग नीला, हरा, चमकीला और सफेद रंग सबसे ज्यादा उपयोग करें. आपको गहरे लाल रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. ध्यान रखें कि वृषभ राशि के लोग फूलों से बने रंगों का प्रयोग करें. आपको सूर्य को अर्घ्य देकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Taurus
वृषभ राशि

मिथुन

मिथुन राशि के लोग हल्के नीले या हरे रंग के सभी शेड्स का उपयोग होली खेलने में कर सकते हैं. होली खेलने की शुरुआत आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर करना चाहिए. आपको वहां भगवान शिव और उनके परिवार के सदस्यों की मूर्तियों पर रंग लगाकर भाग्योदय की प्रार्थना करनी चाहिए.

Gemini
मिथुन राशि

कर्क

कर्क राशि के लोग सफेद, गुलाबी, लाल और किसी भी हल्के रंग से होली खेल सकते हैं. होली खेलने से पहले गुलाल, अबीर, हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु को लगाना चाहिए. इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Crab
कर्क राशि

सिंह

सिंह राशि के लोगों को केसरिया, लाल, गुलाबी, हरा, हल्के पीले रंग से होली खेलना चाहिए. होली खेलने से पहले आपको भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. वहीं सबसे पहले आपको अपने पिता को रंग लगाना चाहिए.

Leo sun sign
सिंह राशि

कन्या

होली खेलने के लिए कन्या राशि के लोग प्रकृति से जुड़े रंग जैसे हरा, हल्का हरा, आसमानी, समुद्री नीला रंग प्रयोग करें. कन्या राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत भगवान गणेश को रंग लगाकर करना चाहिए. सबसे पहले आपको अपने गुरु को रंग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

Virgo sun sign
कन्या राशि

तुला

तुला राशि के लोगों को सभी तरह के रंगों से प्यार होता है. होली खेलने के लिए तुला राशि के लोगों के लिए गुलाबी, सफेद, नीला या किसी भी तरह का चमकीला रंग प्रयोग करना चाहिए. तुला राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत अपने जीवनसाथी को रंग लगाकर करनी चाहिए. यदि आप अविवाहित हैं, तो आपको छोटी कन्या को देवी स्वरूप मानकर उसके पैरों में रंग लगाना चाहिए.

Libra zodiac
तुला राशि

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों को होली खेलने के लिए पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वृश्चिक जल तत्व की राशि है. ऐसे में जल का अपव्यय आपको नुकसान दे सकता है. वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल, गहरा लाल और गुलाबी जैसे रंग होली खेलने के लिए अत्यंत शुभ रहते हैं. होली खेलने की शुरुआत हनुमानजी को सिंदुरी या केसरिया रंग लगाकर करनी चाहिए.

Scorpio zodiac
वृश्चिक राशि

धनु

धनु राशि के लोगों को पीले, हल्के पीले, हल्के लाल, सिंदुरी, केसरिया जैसे रंगों से होली खेलना शुभ रहता है. धनु राशि के लोगों को सबसे पहले अपने गुरु को पीला रंग लगाकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए. इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Libra zodiac
धनु राशि

मकर

मकर राशि के लोगों को काले रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. मकर राशि के लोगों को नीला, सफेद, हल्का नीला, आसमानी और हरे रंग का उपयोग होली खेलने के लिए करना चाहिए. मकर राशि के लोगों को होली खेलने से पहले भगवान कृष्ण के मंदिर में रंग समर्पित करना चाहिए.

Capricorn
मकर राशि

कुंभ

कुंभ राशि के राशि स्वामी भी शनि हैं. होली खेलने के लिए कुंभ राशि के लोगों को नीला, सफेद, बैंगनी, जामुनी जैसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए. आप भगवान शनि के मंदिर में नीला रंग समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत कर सकते हैं. यदि ऐसा संभव नहीं हो, तो भगवान शिव को नीला रंग समर्पित करके भी होली खेली जा सकती है.

Aquarius
कुंभ राशि

मीन

मीन राशि के लिए होली में पीला, गहरा पीला, गुलाबी, हल्का लाल और सफेद रंग का उपयोग उनके जीवन में सकारात्मकता बढ़ाता है. मीन राशि के लोगों को भगवान विष्णु को हल्दी समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Pisces
मीन राशि

भोपाल। भारतीय पंचाग के मुताबिक होलिका दहन इस साल 28 मार्च को किया जाएगा. इसे होली, लक्ष्मी जयंती, फाल्गुन पूर्णिमा, फाल्गुनी उत्तरा पर्व भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कई साल बाद भद्राकाल से मुक्त होगा. साल 2021 में होलिका दहन पर तीन विशेष योग बन रहे हैं. इसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, अमरत्व सिद्धि योग, वृद्धि योग शामिल है. इस साल ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति का असर लगभग सभी राशि के लोगों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या विशेष संयोग लेकर आया है आपका राशि और कैसे खेलें होली.

मेष

होली के दिन मेष राशि वालों को गुलाबी, लाल, पीला या सफेद रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. आपको सबसे पहले भगवान गणेश को रंगों का टिका लगाकर होली खेलना चाहिए. केमिकल युक्त रंगों से होली नहीं खेलनी चाहिए.

Aries
मेष राशि

वृषभ

होली खेलने में वृषभ राशि के लोग नीला, हरा, चमकीला और सफेद रंग सबसे ज्यादा उपयोग करें. आपको गहरे लाल रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. ध्यान रखें कि वृषभ राशि के लोग फूलों से बने रंगों का प्रयोग करें. आपको सूर्य को अर्घ्य देकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Taurus
वृषभ राशि

मिथुन

मिथुन राशि के लोग हल्के नीले या हरे रंग के सभी शेड्स का उपयोग होली खेलने में कर सकते हैं. होली खेलने की शुरुआत आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर करना चाहिए. आपको वहां भगवान शिव और उनके परिवार के सदस्यों की मूर्तियों पर रंग लगाकर भाग्योदय की प्रार्थना करनी चाहिए.

Gemini
मिथुन राशि

कर्क

कर्क राशि के लोग सफेद, गुलाबी, लाल और किसी भी हल्के रंग से होली खेल सकते हैं. होली खेलने से पहले गुलाल, अबीर, हल्दी मिलाकर भगवान विष्णु को लगाना चाहिए. इसके बाद आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Crab
कर्क राशि

सिंह

सिंह राशि के लोगों को केसरिया, लाल, गुलाबी, हरा, हल्के पीले रंग से होली खेलना चाहिए. होली खेलने से पहले आपको भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. वहीं सबसे पहले आपको अपने पिता को रंग लगाना चाहिए.

Leo sun sign
सिंह राशि

कन्या

होली खेलने के लिए कन्या राशि के लोग प्रकृति से जुड़े रंग जैसे हरा, हल्का हरा, आसमानी, समुद्री नीला रंग प्रयोग करें. कन्या राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत भगवान गणेश को रंग लगाकर करना चाहिए. सबसे पहले आपको अपने गुरु को रंग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

Virgo sun sign
कन्या राशि

तुला

तुला राशि के लोगों को सभी तरह के रंगों से प्यार होता है. होली खेलने के लिए तुला राशि के लोगों के लिए गुलाबी, सफेद, नीला या किसी भी तरह का चमकीला रंग प्रयोग करना चाहिए. तुला राशि के लोगों को होली खेलने की शुरुआत अपने जीवनसाथी को रंग लगाकर करनी चाहिए. यदि आप अविवाहित हैं, तो आपको छोटी कन्या को देवी स्वरूप मानकर उसके पैरों में रंग लगाना चाहिए.

Libra zodiac
तुला राशि

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों को होली खेलने के लिए पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वृश्चिक जल तत्व की राशि है. ऐसे में जल का अपव्यय आपको नुकसान दे सकता है. वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल, गहरा लाल और गुलाबी जैसे रंग होली खेलने के लिए अत्यंत शुभ रहते हैं. होली खेलने की शुरुआत हनुमानजी को सिंदुरी या केसरिया रंग लगाकर करनी चाहिए.

Scorpio zodiac
वृश्चिक राशि

धनु

धनु राशि के लोगों को पीले, हल्के पीले, हल्के लाल, सिंदुरी, केसरिया जैसे रंगों से होली खेलना शुभ रहता है. धनु राशि के लोगों को सबसे पहले अपने गुरु को पीला रंग लगाकर होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए. इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Libra zodiac
धनु राशि

मकर

मकर राशि के लोगों को काले रंग से होली खेलने से बचना चाहिए. मकर राशि के लोगों को नीला, सफेद, हल्का नीला, आसमानी और हरे रंग का उपयोग होली खेलने के लिए करना चाहिए. मकर राशि के लोगों को होली खेलने से पहले भगवान कृष्ण के मंदिर में रंग समर्पित करना चाहिए.

Capricorn
मकर राशि

कुंभ

कुंभ राशि के राशि स्वामी भी शनि हैं. होली खेलने के लिए कुंभ राशि के लोगों को नीला, सफेद, बैंगनी, जामुनी जैसे रंगों का प्रयोग करना चाहिए. आप भगवान शनि के मंदिर में नीला रंग समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत कर सकते हैं. यदि ऐसा संभव नहीं हो, तो भगवान शिव को नीला रंग समर्पित करके भी होली खेली जा सकती है.

Aquarius
कुंभ राशि

मीन

मीन राशि के लिए होली में पीला, गहरा पीला, गुलाबी, हल्का लाल और सफेद रंग का उपयोग उनके जीवन में सकारात्मकता बढ़ाता है. मीन राशि के लोगों को भगवान विष्णु को हल्दी समर्पित करके होली खेलने की शुरुआत करनी चाहिए.

Pisces
मीन राशि
Last Updated : Mar 26, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.