भोपाल। इस नए साल में कोरोना से जुड़ी लगातार अच्छी खबर सामने आ रही है. वैक्सीनेशन की आज से दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है. इससे पहले कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आई है. 11 महीने बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब मध्यप्रदेश में कोरोना से किसी भी जिले में एक भी मौत नहीं हुई है.
11 महीने बाद राहत की खबर
25 मार्च 2020 से लगातार कोरोना से मौत की खबर सामने आती रही. कई बार यह आंकड़ा 1 तक पहुंचा लेकिन शून्य कभी नहीं हुआ, लेकिन 7 फरवरी 2021 यानी रविवार का वो दिन जब एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला. वहीं ज्यादातर जिले ऐसे हैं, जहां पर एक या सिर्फ दो संक्रमित मिले हैं.
भोपाल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना मरीज नहीं मिले हैं. लेकिन अभी भी सभी जिलों में एक्टिव केस हैं. भोपाल में सबसे ज्यादा 625 मरीज भर्ती हैं. मध्यप्रदेश में पहली मौत उज्जैन में 25 मार्च को हुई थी. अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 3820 लोग जान गवां चुके हैं.
यह थे 6 हॉटस्पॉट शहर
इंदौर, भोपाल, खंडवा, जबलपुर,उज्जैन, ग्वालियर ये वह जिले हैं. जहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा कैस सामने आए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो यहां पर लगातार राहत की खबर सामने आ रही है. इंदौर में पिछले 10 दिन में एक भी कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है. वहीं जबलपुर में 26 जनवरी से किसी की मौत नहीं हुई है. खंडवा की बात की जाए तो खंडवा में 43 दिन से कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. भोपाल में पिछले 2 दिन से मौतों का आंकड़ा शून्य है. खरगोन में भी 9 जनवरी के बाद किसी की मौत नहीं हुई.
बता दें यह पूरे आंकड़े स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हैं.