ETV Bharat / state

प्रदेश में हुई प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS अधिकारियों का हुआ तबादला - प्राशसनिक सर्जरी

कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
प्रदेश में हुई प्रशासनिक सर्जरी
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:08 AM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की है, कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. देर शाम जारी आदेश में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई.

आईएएस संजीव कुमार झा (1996), आयुक्त-सह-संचालक, भारतीय चिकित्सा को सचिव अध्यात्म विभाग, आईएएस डॉ. एम के अग्रवाल (2000) आयुक्त, सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं, मप्र को आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रीवा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को निदेशक जनसंपर्क विभाग में तैनात किया गया. वहीं श्योपुर कलेक्टर बसंत कुर्रे को रीवा भेज दिया गया. साथ ही प्रतिभा पाल को श्योपुर कलेक्टर के पद पर तैनात कर दिया गया.

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची

वहीं ओपी श्रीवास्तव (2007) को रीवा कलेक्टर के पद से मुक्त करते हुए संचालक जनसंपर्क, भोपाल की जिम्मेदारी सौंप दी गई. साथ ही रजनीश कुमार श्रीवास्तव (2001) को कमिश्नर नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई.

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची

जबकि नर्मदापुरम संभाग के मौजूदा कमिश्नर रवींद्र कुमार मिश्रा को जबलपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को मंत्रालय अटैच किया गया है, तो वहीं धनंजय सिंह भदौरिया होशंगाबाद के नए कलेक्टर बनाए गए.

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची

पदस्थापना की देखें पूरी लिस्ट

ओपी श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनसंपर्क
रजनीश कुमार श्रीवास्तव, कमिश्नर, नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद
वींद्र कुमार मिश्रा, कमिश्नर जबलपुर संभाग
अविनाश लवानिया संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति
शीलेंद्र सिंह, उपसचिव, मंत्रालय
श्रीमन शुक्ला एमडी कृषि उद्योग विकास निगम
मुकेश कुमार शुक्ला, डायरेक्टर, प्रशासन अकादमी
सौरभ कुमार सुमन, अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र
बीएस जामोद, उपसचिव, जेल एवं परिवहन
रोहित सिंह, कलेक्टर, दतिया
धनंजय सिंह, कलेक्टर, होशंगाबाद
हर्षिका सिंह, कलेक्टर, टीकमगढ़
एम के अग्रवाल, सचिव, आयुष विभाग
आलोक कुमार सिंह, उप सचिव योजना एवं सांख्यिकी
बसंत कुर्रे, कलेक्टर रीवा
प्रतिभा पाल, कलेक्टर श्योपुर
संजीव कुमार झा, सचिव, आध्यात्म विभाग
संजीव सिंह, डायरेक्टर, कृषि कल्याण

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की है, कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. देर शाम जारी आदेश में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई.

आईएएस संजीव कुमार झा (1996), आयुक्त-सह-संचालक, भारतीय चिकित्सा को सचिव अध्यात्म विभाग, आईएएस डॉ. एम के अग्रवाल (2000) आयुक्त, सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं, मप्र को आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रीवा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को निदेशक जनसंपर्क विभाग में तैनात किया गया. वहीं श्योपुर कलेक्टर बसंत कुर्रे को रीवा भेज दिया गया. साथ ही प्रतिभा पाल को श्योपुर कलेक्टर के पद पर तैनात कर दिया गया.

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची

वहीं ओपी श्रीवास्तव (2007) को रीवा कलेक्टर के पद से मुक्त करते हुए संचालक जनसंपर्क, भोपाल की जिम्मेदारी सौंप दी गई. साथ ही रजनीश कुमार श्रीवास्तव (2001) को कमिश्नर नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई.

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची

जबकि नर्मदापुरम संभाग के मौजूदा कमिश्नर रवींद्र कुमार मिश्रा को जबलपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को मंत्रालय अटैच किया गया है, तो वहीं धनंजय सिंह भदौरिया होशंगाबाद के नए कलेक्टर बनाए गए.

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची

पदस्थापना की देखें पूरी लिस्ट

ओपी श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनसंपर्क
रजनीश कुमार श्रीवास्तव, कमिश्नर, नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद
वींद्र कुमार मिश्रा, कमिश्नर जबलपुर संभाग
अविनाश लवानिया संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति
शीलेंद्र सिंह, उपसचिव, मंत्रालय
श्रीमन शुक्ला एमडी कृषि उद्योग विकास निगम
मुकेश कुमार शुक्ला, डायरेक्टर, प्रशासन अकादमी
सौरभ कुमार सुमन, अपर मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र
बीएस जामोद, उपसचिव, जेल एवं परिवहन
रोहित सिंह, कलेक्टर, दतिया
धनंजय सिंह, कलेक्टर, होशंगाबाद
हर्षिका सिंह, कलेक्टर, टीकमगढ़
एम के अग्रवाल, सचिव, आयुष विभाग
आलोक कुमार सिंह, उप सचिव योजना एवं सांख्यिकी
बसंत कुर्रे, कलेक्टर रीवा
प्रतिभा पाल, कलेक्टर श्योपुर
संजीव कुमार झा, सचिव, आध्यात्म विभाग
संजीव सिंह, डायरेक्टर, कृषि कल्याण

administrative-surgery-done-in-the-state-government-transfers-more-than-15-ias-officers-in-bhopal
तबादले की सूची
Intro:ओ पी श्रीवास्तव बने जनसंपर्क संचालक रजनीश को मिली कमिश्नर नर्मदा पुरम की जिम्मेदारी नई लिस्ट हुई जारी


भोपाल | राज्य सरकार के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के एक बार फिर से तबादले किए गए हैं जिसकी सूची देर रात जारी कर दी गई है जो इस प्रकार है .


ओ पी श्रीवास्तव 2007 कलेक्टर जिला रीवा नवीन पदस्थापना संचालक जनसंपर्क भोपाल


बसंत कुर्रे 2010 कलेक्टर जिला श्योपुर नवीन पदस्थापना कलेक्टर जिला रीवा

प्रतिभा पाल आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन नवीन पदस्थापना कलेक्टर जिला श्योपुर

Body:रजनीश कुमार श्रीवास्तव 2001 नवीन पदस्थापना कमिश्नर नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद इस विभाग के आदेश क्रमांक 01/438 /2019 /5/ 1 दिनांक 2 नवंबर 2019 को रजनीश श्रीवास्तव की पदस्थापना आयुक्त भू -अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर की पद पर की गई थी जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.


रविंद्र कुमार मिश्रा 2002 नवीन पदस्थापना कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर
Conclusion:श्रीमन शुक्ला 2007 संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल तथा प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) नवीन पदस्थापना प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल


आलोक कुमार सिंह 2008 प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल नवीन पदस्थापना उपसचिव मध्यप्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग


अविनाश लवानिया 2009 अपार आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर नवीन पदस्थापना संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल किया गया है


संजीव कुमार झा आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी मध्यप्रदेश भोपाल नवीन पदस्थापना सचिव मध्यप्रदेश शासन अध्यात्म विभाग


एमके अग्रवाल - 2000- आयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्य प्रदेश तथा प्रबंध संचालक राज्य सहकारी तिलहन उत्पादक संघ (अतिरिक्त प्रभार ) नवीन पदस्थापना- अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग तथा आयुक्त सह- संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार

इस आदेश के अनुसार एमके अग्रवाल के द्वारा सचिव मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर शिव शेखर शुक्ला 1994 प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव आयुष विभाग( अतिरिक्त प्रभार) को केवल प्रमुख सचिव आयुष विभाग के (अतिरिक्त प्रभार) से मुक्त किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.