ETV Bharat / state

दाऊद के दाहिने हाथ इकबाल मिर्ची की प्रॉपर्टी पर प्रशासन का चलेगा बुल्डोजर

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:08 AM IST

भोपाल में अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर प्रशासन जल्द ही बुल्डोजर चलाने जा रही है.

Administration will drive bulldozer on Don Iqbal Mirchi's property in bhopal
इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर बुलडोजर

भोपाल। सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.लेकिन अब राजधानी भोपाल में भू माफियाओं के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर भी प्रशासन का बुल्डोजर चलने वाला है.

इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर बुलडोजर


भोपाल में दाऊद के खासमखास इकबाल मिर्ची की संपत्ति आज भी विरान है. शहर के बड़े तालाब पर बना इकबाल मिर्ची का बंगला खंडहर हो चुका है.ये बंगला कभी इकबाल मिर्ची के काले कारनामों का अड्डा हुआ करता था. इकबाल ने बंगले को एक अंग्रेजन से हड़पा था. ड्रग माफिया का ये अड्डा 2012 में साढ़े सात करोड़ रुपए में नीलाम हुआ था. मुंबई के होटल संचालक कंपनी ने इसे खरीदा था और वो यहां एक होटल बनाना चाहती थी लेकिन कई साल बाद भी कंपनी यहां होटल बनाने का साहस नहीं जुटा पाई.


इकबाल मिर्ची के बंगले को तोड़ने को लेकर कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि जो भी माफिया है या बहुत बड़ा अपराधी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस मामले में डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि प्रशासन पुलिस की मदद मांगेगा तो दी जाएगी.

भोपाल। सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.लेकिन अब राजधानी भोपाल में भू माफियाओं के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर भी प्रशासन का बुल्डोजर चलने वाला है.

इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर बुलडोजर


भोपाल में दाऊद के खासमखास इकबाल मिर्ची की संपत्ति आज भी विरान है. शहर के बड़े तालाब पर बना इकबाल मिर्ची का बंगला खंडहर हो चुका है.ये बंगला कभी इकबाल मिर्ची के काले कारनामों का अड्डा हुआ करता था. इकबाल ने बंगले को एक अंग्रेजन से हड़पा था. ड्रग माफिया का ये अड्डा 2012 में साढ़े सात करोड़ रुपए में नीलाम हुआ था. मुंबई के होटल संचालक कंपनी ने इसे खरीदा था और वो यहां एक होटल बनाना चाहती थी लेकिन कई साल बाद भी कंपनी यहां होटल बनाने का साहस नहीं जुटा पाई.


इकबाल मिर्ची के बंगले को तोड़ने को लेकर कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि जो भी माफिया है या बहुत बड़ा अपराधी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस मामले में डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि प्रशासन पुलिस की मदद मांगेगा तो दी जाएगी.

Intro:सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश भर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.. लेकिन अब राजधानी भोपाल में भू माफियाओं के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति पर भी प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है...


Body:हिंदुस्तान को 1993 जैसा जख्म देने वाले दाऊद इब्राहिम की मुंबई संपत्ति कब की नीलाम हो चुकी है... लेकिन भोपाल में दाऊद के गुर्गे और उसके खासमखास इकबाल मिर्ची की संपत्ति आज भी विरान है...भोपाल के बड़े तालाब पर बना यह बंगला खंडहर हो चुका है बंगला कभी इकबाल मिर्ची के काले कारनामों का अड्डा हुआ करता था....इकबाल ने बंगले को एक अंग्रेजन से हड़पा था.... ड्रग माफिया इकबाल मिर्ची का अड्डा साल 2012 में साढ़े सात करोड़ रुपए में नीलाम हुआ था... मुंबई के होटल संचालक कंपनी ने इसे खरीदा था और वो यहां एक होटल बनाना चाहती थी...लेकिन कई साल बाद भी कंपनी यहां होटल बनाने का साहस नहीं जुटा पाई... साथ ही इस बंगले में t-series के मालिक गुलशन कुमार के हत्यार अब्दुल्लाह का शव भी बरामद हुआ था जिसके बाद से बंगला और विवादित हो गया....


Conclusion:वह इकबाल मिर्ची के बंगले को तोड़ने को लेकर कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि जो भी माफिया है या बहुत बड़ा अपराधी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... साथ ही इस मामले में डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि प्रशासन पुलिस की मदद मांगेगा तो दी जाएगी...

बाइट तरुण कुमार पिथोड़े, कलेक्टर, भोपाल

बाइट इरशाद वली, डीआईजी, भोपाल


दुनिया के 10 सबसे बड़े ड्रग्स माफियाओं में शुमार इकबाल मिर्ची की लंदन में मौत हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद बंगला खौफ के साए में अब तक है.... इस बंगले की सबसे रोचक बात यह है कि सीमा एवं उत्पाद शुल्क विभाग के रिकॉर्ड में यह बंगला भूत बंगले के नाम से दर्ज है... कहा जाता है कि जिस अंग्रेजी मेम से इकबाल मिर्ची ने यह बंगला छीना था उसकी आत्मा आज भी यहां दिखाई देती है...

वॉक थ्रू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.