ETV Bharat / state

दूध में मिलावट करने पर पुलिस ने लगाई रासुका, दो अधिकारी निलंबित

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 1:18 PM IST

भोपाल में सांची दुग्ध संघ के टैंकरों में मिलावट करते हुए पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है. इस मामले में दुग्ध संघ ने गुणवत्ता नियंत्रण प्रभारी श्याम गुप्ता और जीपीएस मॉनिटरिंग प्रभारी कमल यादव को निलंबित कर दिया गया है.

Action on milk adulterants
दूध में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई

भोपाल| क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने भोपाल- मंडीदीप हाईवे पर सांची दुग्ध संघ के टैंकर को पकड़ा गया था. जिसमें सिंथेटिक दूध और यूरिया मिलाया जा रहा था. इस मामले में दुग्ध संघ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दुग्ध संघ ने गुणवत्ता नियंत्रण प्रभारी श्याम गुप्ता और जीपीएस मॉनिटरिंग प्रभारी कमल यादव को दुग्ध संघ ने निलंबित कर दिया है. वहीं यूरिया की मिलावट करते पकड़े गए टैंकर चालक फरहान और टैंकर मालिक योगेंद्र पांडे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है.

दूध में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई

इस मामले में अन्य आरोपियों को भी नामजद किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि, दुग्ध संघ में अटैच करीब 125 टैंकरों में से हर रोज 25 टैंकरों में मिलावट की जा रही थी. इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर दूध प्रतिदिन चोरी किया जा रहा था. दूध की जगह पर यूरिया, सिंथेटिक दूध और गंदा पानी मिलाया जा रहा था.

पकड़े गए 25 टैंकरों में से 15 टैंकर आरोपी योगेंद्र पांडे के हैं. चार रूट पर चलने वाले योगेंद्र पांडे के हर टैंकर में मिलावट की जा रही थी. पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी 40 रुपए प्रति लीटर की दर से चोरी का दूध बेचा रहा था. हर टैंकर से 1 हजार लीटर से डेढ़ हजार लीटर तक का दूध चोरी किया जाता था. प्रत्येक दिन इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर से अधिक दूध चोरी हो जाता था. वहीं खाद्य विभाग ने भोपाल में अब तक 544 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा हैं.

भोपाल| क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने भोपाल- मंडीदीप हाईवे पर सांची दुग्ध संघ के टैंकर को पकड़ा गया था. जिसमें सिंथेटिक दूध और यूरिया मिलाया जा रहा था. इस मामले में दुग्ध संघ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दुग्ध संघ ने गुणवत्ता नियंत्रण प्रभारी श्याम गुप्ता और जीपीएस मॉनिटरिंग प्रभारी कमल यादव को दुग्ध संघ ने निलंबित कर दिया है. वहीं यूरिया की मिलावट करते पकड़े गए टैंकर चालक फरहान और टैंकर मालिक योगेंद्र पांडे के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है.

दूध में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई

इस मामले में अन्य आरोपियों को भी नामजद किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि, दुग्ध संघ में अटैच करीब 125 टैंकरों में से हर रोज 25 टैंकरों में मिलावट की जा रही थी. इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर दूध प्रतिदिन चोरी किया जा रहा था. दूध की जगह पर यूरिया, सिंथेटिक दूध और गंदा पानी मिलाया जा रहा था.

पकड़े गए 25 टैंकरों में से 15 टैंकर आरोपी योगेंद्र पांडे के हैं. चार रूट पर चलने वाले योगेंद्र पांडे के हर टैंकर में मिलावट की जा रही थी. पूछताछ में पता चला है कि, आरोपी 40 रुपए प्रति लीटर की दर से चोरी का दूध बेचा रहा था. हर टैंकर से 1 हजार लीटर से डेढ़ हजार लीटर तक का दूध चोरी किया जाता था. प्रत्येक दिन इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर से अधिक दूध चोरी हो जाता था. वहीं खाद्य विभाग ने भोपाल में अब तक 544 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा हैं.

Intro:(रेडी टू अपलोड)

दूध में मिलावट करने वाले आरोपी से हुआ खुलासा कई हजार लीटर दूध में मिलाया जाता था यूरिया , सैंपल में भी यूरिया मिलाने की बात हुई पुख्ता

भोपाल | क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम के द्वारा चार दिनों पहले भोपाल- मंडीदीप हाईवे रोड पर सांची दुग्ध संघ के टैंकर को पकड़ा गया था , जिसमें सिंथेटिक दूध और यूरिया मिलाया जा रहा था . इसमें कई हजार लीटर दूध पहले ही चोरी कर लिया गया था . पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि दुग्ध संघ में अटैच करीब 125 टैंकरों में से हर रोज 25 टैंकरों में मिलावट की जा रही थी . इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर दूधप्रतिदिन चोरी किया जा रहा था और उसकी जगह पर यूरिया, सिंथेटिक दूध और गंदा पानी मिलाया जा रहा था . क्राइम ब्रांच के द्वारा पकड़े गए टैंकर माफिया योगेंद्र पांडे से प्रारंभिक पूछताछ में और भी कई खुलासे हुए हैं .
वही पिछले दोनों क्राइम ब्रांच की कार्यवाही के दौरान पकड़े गए टैंकरों से लिए गए दूध के 3 सैंपल में यूरिया की मिलावट जांच में सामने आई है .अब यह बात पुख्ता हो गई है कि इन लोगों के द्वारा दूध में यूरिया मिलाया जा रहा था . खाद्य विभाग के द्वारा भोपाल में अब तक 544 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं . सांची के फेल हुए तीनों सैंपल पर भी विभाग प्रकरण बनाने की तैयारी कर रहा है .



Body:जानकारी के अनुसार वर्तमान में संघ में करीब 125 टैंकर अटैच है ,जिनमें से करीब 25 टैंकरों में हर रोज मिलावट का खेल किया जा रहा था . अकेले 15 टैंकर पकड़े गए आरोपी योगेंद्र पांडे के हैं . चार रूट पर चलने वाले योगेंद्र पांडे के हर टैंकर में मिलावट की जा रही थी . इस पूरे खेल में दुग्ध संघ के कर्मचारी -अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है . जिसकी जांच क्राइम ब्रांच के द्वारा की जा रही है . जांच में गुणवत्ता नियंत्रण प्रभारी श्याम गुप्ता ,जीपीएस मॉनिटरिंग प्रभारी कमल यादव को संघ के द्वारा देर शाम निलंबित भी कर दिया गया है .


मिलावट की सूचना दुग्ध संघ से जुड़ी समितियों के पदाधिकारी - कर्मचारियों को थी . इसकी शिकायत भी हर स्तर पर हुई है . लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी . जिसका नतीजा यह रहा है कि गिरोह का गोरखधंधा बिना किसी डर के चलता रहा . क्राइम ब्रांच ने पुरानी शिकायतों का डाटा भी निकाल लिया है . अब शिकायतकर्ताओं से बारी-बारी से पूछताछ कर इस मामले को और पुख्ता किया जाएगा और मिलावट करने के इस गोरखधंधे में जिन लोगों का नाम भी सामने आएगा उन सभी को आरोपी बनाया जाएगा .


Conclusion:एक दिन पहले ही प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने इन आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश जारी किया था . इसे देखते हुए सांची दूध के टैंकर में यूरिया की मिलावट करते पकड़े गए टैंकर चालक फरहान पर रासुका के तहत कार्यवाही की गई है . इसके साथ ही टैंकर मालिक योगेंद्र पांडे पर भी रासुका की कार्यवाही की गई है . अभी तक इस मामले में दो आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जा चुकी है और अब अन्य आरोपियों को भी नामजद किया जा रहा है . माना जा रहा है कि इन लोगों का साथ देने वाले लोगों पर भी रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी .

बता दे की चोरी का दूध इस ग्रुप के द्वारा 40 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जाता था . हर टैंकर से 1 हजार लीटर से डेढ़ हजार लीटर तक का दूध चोरी किया जाता था . प्रत्येक दिन इन टैंकरों से करीब 35 हजार लीटर से अधिक दूध चोरी हो जाता था .
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को गोविंदपुरा स्थित सौरभ दूध फैक्ट्री से टोंन्ड मिल्क, डबल टोंन्ड मिल्क , स्टैंडराइज्ड टोंन्ड मिल्क के सैंपल लिए हैं . इसी प्रकार कबाड़खाना क्षेत्र के एजेंसी से उमंग घी, गुड लाइट , कुकिंग मीडियम ,जेके मिल्क स्टार इन्स्टेंट डेरी पाउडर, अनिक (सौरभ) घी, परम घी के सैंपल लिए गए हैं . इस सैंपल को जांच के लिए ईदगाह हिल्स स्थित राज्य लैब में भेजा गया है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.