भोपाल। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है. ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है. लॉकडाउन में 22 मार्च से लेकर अब तक ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार से भी ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में अब तक 58 लाख से भी ज्यादा की राशि वसूली जा चुकी है.
लॉकडाउन के दौरान वाहन चालकों ने किस कदर ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं. इसका अंदाजा यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई से ही लगाया जा सकता है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 10 हजार 745 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. जिसमें अब तक 58 लाख 31 हजार 200 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई है.
ट्रैफिक पुलिस ने भोपाल के नए और पुराने शहर में 300 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं. यहां ट्रैफिक के जवान बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं. चलानी कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस वाहन को जब्त करने की भी कार्रवाई कर रही है.