हैदराबाद। पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornographic Case) की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर लिखा कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बाबा रामदेव के शिष्य हैं, ध्यान, योग, साधना उन्होंने ही सिखायी है. फिर भी 'ध्यान' भटक गया.
-
शिल्पा शेट्टी और राज कुन्दरा बाबा रामदेव के शिष्य हैं,ध्यान,योग,साधना उन्होंने ही सिखायी है, फिर भी “ध्यान” भटक गया.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) July 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिल्पा शेट्टी और राज कुन्दरा बाबा रामदेव के शिष्य हैं,ध्यान,योग,साधना उन्होंने ही सिखायी है, फिर भी “ध्यान” भटक गया.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) July 19, 2021शिल्पा शेट्टी और राज कुन्दरा बाबा रामदेव के शिष्य हैं,ध्यान,योग,साधना उन्होंने ही सिखायी है, फिर भी “ध्यान” भटक गया.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) July 19, 2021
बाबा रामदेव और शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें हुईं थी वायरल
अभिनय के साथ शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट (Instagram Account) पर योगा की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी ने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day 2021) के मौके पर भी मंच साझा किया है. शिल्पा शेट्टी और बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कई तस्वीरें हैं, जो उस समय की सेंसेशन (Social media Sensation) बनीं. इसी को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने निशाना साधा है.
शिष्य का ध्यान भटक गया: आचार्य
आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट को खूब रीट्वीट किया जा रहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बाबा रामदेव से आध्यत्म की शिक्षा लेने के बाद भी ध्यान कैसे भटक गया. उन्होंने कहा कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बाबा रामदेव के शिष्य हैं, फिर भी ऐसा हो गया.
23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और उद्योगपति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पुलिस ने राज कुंद्रा को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. राज कुंद्रा पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.
Porn Film Case: राज कुंद्रा और रायन थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
बता दें कि राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक कंटेट मामले में 5 फरवरी 2021 को केस दर्ज हुआ था. सोमवार रात राज कुंद्रा के घर की तलाशी ली गई थी. राज के वकील ने कोर्ट में सवाल उठाते हुए पूछा कि क्यों पुलिस ने राज कुंद्रा को सेक्शन 41 के तहत समन नहीं दिया और उनका बयान नहीं लिया.