भोपाल। राजधानी भोपाल का गार्डन थाना क्षेत्र के चंद मिनटों की दूरी पर ही पुलिस की पोल खोलने की तस्वीर सामने आई है. इस घटना के आने के बाद पुलिस की व्यवस्था पर प्रश्न खड़े हो गए हैं. थाने की चंद मिनटों की दूरी पर ही एक आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी को चुरा लिया. जिसका पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हुआ गाड़ी में चोर
मामला मंगलवार रात का है. एक युवक द्वारा गाड़ी की पहले रैकी ली गई, फिर उसके बाद युवक ने चतुराई से गाड़ी के कांच की ग्रिल में छेड़छाड़ करते हुए उसके गेट को खोला. जिसके बाद आरोपी युवक कार में बैठकर उसे लेकर रफूचक्कर हो गया. वहीं पुलिस भी लगातार अपनी गस्त व्यवस्थाओं को लेकर सीना ताने शहर में घूमती रहती है और चोर वाहनों की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे.
इससे पहले भी हो चुकी है मेहंगी कारे चोरी
इससे पहले भी शहर में कई महंगी कारें चोरी हो चुकी है. कुछ में आरोपी पकड़ाए हैं तो अभी कुछ में फरार चल रहे हैं. पुलिस ने कई आरोपियों पर इनाम भी घोषित कर रखे हैं. बता दें कि टीटी नगर में भी दिनदहाड़े चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. अब देखना है कि इसे पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है.