भोपाल। राजधानी भोपाल में आरोपी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और फरार चल रहे हैं. भोपाल में पांच मामले ऐसे हैं, जिनमें चार मामलों में सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए हैं, लेकिन पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. लगभग 15 दिनों के भीतर पांच मामले इस तरह के सामने आए हैं. जिसमें एक नकबजनी, दो लूट और दो हत्या के प्रयास की वारदात शामिल है. इनमें चार मामले राजधानी के पुराने इलाके के बताए जा रहे हैं.
अवधपुरी का मामला
पहला मामला राजधानी भोपाल के अवधपुरी का है, जहां पर एक महिला के घर में घुसकर दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लगभग 15 दिन हो गए हैं और इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं. लेकिन 15 बीतने के बावजूद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस असफल रही है. पुलिस से जब यह प्रश्न किया जाता है कि आरोपी कब तक पकड़ में आएंगे तो पुलिस का उत्तर होता है कि जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, इसके लिए टीम गठित कर दी गई है और टीम उन्हें जल्द ही पकड़ेगी.
भोपाल में दसवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे माफ कर देना मां-पापा
निशातपुरा का मामला
राजधानी भोपाल के निशातपुरा में 10 दिन पहले एक सिरफिरे दामाद ने सास पर ही जानलेवा हमला कर दिया और सास पर चाकू से लगभग 7 से 8 वार किए थे. वहीं 10 दिन से आरोपी इमरान फरार चल रहा है और इस आरोपी को पुलिस भली-भांति जानती है, क्योंकि यह आरोपी राजधानी भोपाल के जेपी नगर का रहने वाला बताया जा रहा है और गौतम नगर थाने का निगरानी शुदा बदमाश भी है. इसके ऊपर 10 प्रकरण दर्ज हैं. इसके बावजूद 10 दिनों में आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई हैं. आरोपी इमरान उसकी पत्नी नेहा खान को लगातार धमकी दे रहा है कि वह उसे तेजाब से जला देगा फिर उसके परिवार के सदस्यों की हत्या कर देगा, उसके बाद वह अपने आप को सरेंडर करेगा. इसके बावजूद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है.
हनुमानगंज से लूट का मामला
बता दें कि राजधानी भोपाल के हनुमानगंज में एक कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, इस मामले को लगभग 90 घंटे हो चुके हैं और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें आरोपी साफ-साफ बैग लेकर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं.
कोहेफिजा का मामला
कोहेफिजा में एक बुजुर्ग महिला के साथ अलसुबह जब उसका पति टहलने निकल गया तो सोती हुई महिला के गले से चेन और मोबाइल चोर चुरा कर ले गया, इस घटना को भी लगभग तीन दिन से ऊपर हो चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को संदेह करते हुए हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की है. इस मामले में पुलिस कोई भी खुलासा नहीं कर पाई है, अब देखना यह होगा कि कैसे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचती है और उसे पकड़ती है.
शाहजहांनाबाद का मामला
राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े लगभग 11.30 बजे एक युवक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना को हुए 48 घंटे से ऊपर हो चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है. पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम जरूर घोषित किया है, लेकिन अह तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गनीमत रही कि मामले में पीड़ित की मृत्यु नहीं हुई लेकिन पुलिस कहीं ना कहीं आरोपियों को पकड़ने में नाकामयाब दिखाई दे रही है.
अब देखना होगा कि इन सभी मामलों में पुलिस किस तरह से आरोपियों को गिरफ्तार करती है और उन्हें सलाखों के पीछे डालती है. पुलिस के पास चार मामलों में सीसीटीवी है तो एक मामले में पुलिस के पास आरोपी के पूर्व के रिकॉर्ड हैं, अब यह मामला है कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़कर कानून के शिकंजा कसती है, या फिर इसी तरह लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ती रहेंगी और आवाम का विश्वास पुलिस पर से उठता जाएगा.