भोपाल। शहर के छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 25 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. बता दे कि, आरोपी महिला को गुजरात लेकर गया था, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तलाश में जुट गयी है.
बता दें कि, आरोपी भोपाल का ही रहने वाला है और वो महिला के घर के पड़ोस में ही रहता है, उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाए और गुजरात ले जाकर दुष्कर्म किया. वही महिला ने आरोप लगाया है कि, आरोपी कई बार उसको गाड़ी पर बैठा कर ले गया और अलग-अलग जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके साथ ही कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.