भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस संगठित अपराधों में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने कई वारंटी बदमाशों को पकड़ा है. इसी कड़ी में निशातपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके सिर पर 25 हजार का इनाम था. आरोपी रियाज मौलाना पुलिस की आंखों में पिछले 6 साल धूल झौंक रहा था. लेकिन आखिरकार पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा.
आरोपी रियाज मौलाना के ऊपर 6 डकैती के स्थाई वारंट थे साथ ही आरोपी कई संगीन मामलों में लिप्त बताया जा रहा है. एडिशनल एसपी दिनेश कौशल के मुताबिक आरोपी इतने समय कहां रहा और कितने समय में उसने तीन वारदातों को अंजाम दिया है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है साथ भी बदमाशों ने फरारी किस जगह काटी इसका भी पुलिस पता लगा रही है.