भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सेक्सटॉर्शन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर सांसद को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर रुपये ऐंठने की कोशिश की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को राजस्थान पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. भोपाल पुलिस अब आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर राजस्थान से रवाना हो चुकी है. (pragya singh thakur sextortion case bhopal)
भोपाल लाकर आरोपियों से होगी पूछताछ
पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. राजस्थान पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस वहां गई है. राजस्थान से दोनों आरोपियों को लेकर टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई है. यहां लाकर आरोपियों से पूछताछ होगी. इसके बाद मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा. (illicit video sent to pragya singh thakur)
साध्वी को भेजा था अश्लील वीडियो
बता दें कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 6 फरवरी को भोपाल की टीटी नगर पुलिस को सेक्सटॉर्शन कॉल आने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि शाम करीब 7 बजे उनके मोबाइल पर व्हॉट्सएप कॉल आया था. वीडियो कॉल रिसीव करते ही एक लड़की दिखाई देने लगी. कुछ सेकेंड बाद ही उसने कपड़े उतारना शुरू कर दिये. (sextortion accused arrested in rajasthan)
फोन रखने के बाद व्हॉट्सएप पर उन्हें मैसेज आया. जिसमें फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। आरोपियों ने साध्वी प्रज्ञा को कॉल करके धमकी भी दी थी. टीटी नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामला साइबर क्राइम भोपाल के पास पहुंच गया. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.