भोपाल: क्राइम ब्रांच भोपाल ने 2 थाना क्षेत्र की 4 लूट व 1 चोरी करने वाले शातिर आरोपी को वारदात के पहले रैकी करने के दौरान पकड़ा है. आरोपी महिलाओं से लूटे गये चार मोबाईल, पर्स (बैग) व 10 हजार नगदी, एक स्पोर्ट्स बाइक, एक मोपेड ( कुल 3 लाख 10 हजार रुपये का मशरूका) बरामद की गई है. आरोपी सुनसान क्षेत्र में महिलाओं, पति-पत्नी, दो पहिया वाहन या पैदल जा रहे लोगों की रैकी कर बाद में लौटते वक्त लूट की वारदात करता था. महिलाओं को टारगेट बनाकर लूट करने वाले शातिर आरोपी से 4 मोबाईल, पर्स और 10 हजार रुपये नगदी बरामद आरोपी ने थाना कोहेफिजा क्षेत्र से 3 लूट व 1 चोरी और थाना गांधीनगर क्षेत्र से 1 लूट की वारदात करना कबूला है. आरोपी पेशे से बाइक मैकेनिक है. और कर्जे से उबरने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था.
बीते दिनों थाना कोहेफिजा और गांधीनगर क्षेत्र में रात के समय अकेली महिला व परिवार के साथ पैदल या दो पहिया वाहन से जा रही महिलाओं के पर्स स्नेचिंग की घाटनाएं हुईं जिन्हें ये बाइक राइडर लुटेरा अंजाम दे रहा था.
पहला मामला
फरियादी मोहम्मद नासिर ने थाना कोहेफिजा में आकर बताया कि रात 08.10 बजे एक्टिवा गाडी से अपनी पत्नि के साथ आपूर्ति स्टोर के सामने से कोहेफिजा के ढलान वाले रास्ते से जा रहे थे उसी समय एक युवक बाइक से तेजी से आया और मेरी पत्नि के हाथ से ब्राउन रंग का पर्स छीनकर भागा जिसमें एक सेमसंग गेलेक्सी मोबाईल व 5000 रुपये रखे हुए थे. रिपोर्ट पर थाना कोहेफिजा में अपराध धारा 392 का दर्ज किया गया था.
दूसरा मामला
फरियादी नुसरत फारूकी पिता डॉ. एसएफ फारूकी निवासी कोहेफिजा भोपाल ने बताया कि वह को अपनी बहन और भाभी के साथ एक्टिवा से लालघाटी से वीआईपी रोड होते हुये एनआरआई कालोनी नूर-उस-सबाह के बीच करीब रात 11.15 बजे बाइक चालक द्वारा मेरे कंधे में टंगा लेडीज बैग छीन कर भाग गया. जिसमें एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल व 16500 रूपये नगदी रखे हुये थे. रिपोर्ट पर से थाना कोहेफिजा में धारा 392 के तहत किया मामला दर्ज कर लिया.
तीसरा मामला
फरियादी उवेद पिता इस्माईल उम्र 24 निवासी गांधीनगर भोपाल ने बताया कि वह दिनांक को अपनी पत्नि के साथ गांधीनगर जा रहा था. करीब रात 11.00 बजे दाता कालोनी ओव्हर ब्रिज के उपर एयरपोट रोड पहुंचे इसी बीच मेरे पीछे से मोटर सायकल में सवार एक लडका मेरे पीछे से आ गया, और मेरी पत्नि के हाथ से स्लेटी रंग का पर्स छीन कर भाग गया. उस पर्स में एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल व 700 रुपये रखे हुए थे. रिपोर्ट पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक धारा 392 का पंजीबद्ध किया गया था.
चौथा मामला
नरेन्द्र कुमार चौरसिया पिता सुरेश कुमार निवासी गांधीनगर भोपाल ने दिनांक को थाना गांधीनगर उपस्थित होकर बताया कि रात 11.50 बजे शादी मे सम्मिलित होकर वापस अपने घर गांधीनगर अपनी पत्नि के साथ मोटर साईकल से जा रहा था. फादर एंजल स्कूल के पास मोड पर गांधी धीरे करने पर मेरी पीछे से आ रही मोटर साईकल चालक ने मेरी पत्नि के कंधे पर टंगा गुलाबी रंग का पर्स छीन कर करोंद की तरफ तेजी से भाग गया. जिस पर्स में सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन व सोने की अंगूठी, सोने के कान के टाप्स, एक चांदी की पायल तथा 7500 रूपये रखे हुये थे. रिपोर्ट पर से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक धारा 392 का पंजीबद्ध किया गया था.
पांचवा मामला
फरियादी सैय्यद अशिफ अली ने को थाना कोहेफिजा उपस्थित होकर बताया कि रात 11.30 बजे मोटर साईकल से अपनी पत्नि के साथ एयरपोर्ट रोड होते हुए अपने घर जा रहा था, एक फोन आने पर गाडी साईड में लगाकर फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान एक बाइक पर वाहन चालक व्यक्ति तेजी से आया और मेरी पत्नि के पास रखा बैग ले गये, जिसमें करीब 1600 रूपये व रेडमी कंपनी का मोबाईल रखा हुआ था. रिपोर्ट पर से थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक धारा 379 का मामला दर्ज किया गया था. सुनसान मार्ग से रात के समय अकेली महिला व परिवार के साथ पैदल या दो पहिया वाहन से जा रही महिला, जिनके पास पर्स होता था उनको अपना शिकार बनाता था.