ETV Bharat / state

अब्दुल जब्बार का हुआ अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई - भोपाल न्यूज

गैस पीड़ितों की हक की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. अब्दुल जब्बार की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.

अब्दुल जब्बार का हुआ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 2:58 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 4:53 AM IST

भोपाल| गैस पीड़ितों की हक की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. अब्दुल जब्बार की अंतिम यात्रा में हजारों गैस पीड़ित परिवार सहित प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील, विधायक आरिफ मसूद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल हुए.

अब्दुल जब्बार को अंतिम विदाई देने पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि अब्दुल जब्बार 1984 में हुए गैस कांड के बाद से ही लगातार संघर्ष कर रहे थे. वह हमेशा ही गैस पीड़ितों के साथ खड़े रहे और राजधानी से लेकर दिल्ली तक उन्होंने गैस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का काम किया. उन्होंने ना केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार से भी गैस पीड़ितों को उनका वाजिब हक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है वह हमेशा भोपाल के दिल में बसे रहेंगे.

अब्दुल जब्बार का हुआ अंतिम संस्कार

बता दें अब्दुल जब्बार रक्तचाप और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे और वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जब्बार के इलाज के लिए हर संभव मदद का ऐलान किया था. उन्हें मुंबई भेजे जाने की तैयारी चल रही थी, उसी बीच देर रात उनका निधन हो गया.


अब्दुल जब्बार गैस त्रासदी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. इस त्रासदी में अब्दुल जब्बार ने अपने माता-पिता को खो दिया था. साथ ही उनके फेफड़ों और आंखों पर भी गंभीर असर हुआ था. उन्हें एक आंख से बेहद कम दिखाई देता था.

भोपाल| गैस पीड़ितों की हक की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. अब्दुल जब्बार की अंतिम यात्रा में हजारों गैस पीड़ित परिवार सहित प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील, विधायक आरिफ मसूद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल हुए.

अब्दुल जब्बार को अंतिम विदाई देने पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि अब्दुल जब्बार 1984 में हुए गैस कांड के बाद से ही लगातार संघर्ष कर रहे थे. वह हमेशा ही गैस पीड़ितों के साथ खड़े रहे और राजधानी से लेकर दिल्ली तक उन्होंने गैस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का काम किया. उन्होंने ना केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार से भी गैस पीड़ितों को उनका वाजिब हक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है वह हमेशा भोपाल के दिल में बसे रहेंगे.

अब्दुल जब्बार का हुआ अंतिम संस्कार

बता दें अब्दुल जब्बार रक्तचाप और शुगर की बीमारी से पीड़ित थे और वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले दिनों उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जब्बार के इलाज के लिए हर संभव मदद का ऐलान किया था. उन्हें मुंबई भेजे जाने की तैयारी चल रही थी, उसी बीच देर रात उनका निधन हो गया.


अब्दुल जब्बार गैस त्रासदी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. इस त्रासदी में अब्दुल जब्बार ने अपने माता-पिता को खो दिया था. साथ ही उनके फेफड़ों और आंखों पर भी गंभीर असर हुआ था. उन्हें एक आंख से बेहद कम दिखाई देता था.

Intro:हजारों लोगों ने नम आंखों से दी गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार को अंतिम विदाई


भोपाल | राजधानी में हुए गैस कांड के बाद न जाने कितने ही लोग इस त्रासदी में अपनों को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए . लेकिन जो लोग इस त्रासदी में बच गए , वह भी लंबे समय तक इस का दंश झेलते रहे . आने वाली कई पीढ़ियों ने इस गैस त्रासदी को झेला है . जिसका नासूर आज भी कई घरों में दिखाई देता है . लंबे समय तक लोग सही मुआवजे और समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर परेशानियों का बोझ लेकर जीते रहे, लेकिन वर्ष 1984 की उस ह्रदय विदारक घटना के बाद से ही त्रासदी से पीड़ित लोगों के लिए आवाज बनने वाला मसीहा अब्दुल जब्बार खुद सही इलाज ना मिलने की वजह से इस दुनिया को छोड़ कर चला गया . देर शाम अब्दुल जब्बार को हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी . Body:अब्दुल जब्बार की नमाज़े जनाज़ा रहमानी मस्जिद चाँदबड़ गर्म गड्डा पर जुमे की नमाज़ के बाद अदा की गई और चाँदबढ़ स्थित गर्म गड्डा वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया .

गैस पीड़ितों के लिए वर्षों तक संघर्ष करने वाले अब्दुल जब्बार की अंतिम यात्रा को कंधा देने के लिए मानो पूरा भोपाल ही उमड पड़ा हो . उनके जनाजे में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए . पूरे रास्ते लोगों की कतार उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए नजर आ रही थी . नम आंखों से सभी लोग उन्हें अंतिम बार रुखसत कर रहे थे . अब्दुल जब्बार की अंतिम यात्रा में हजारों गैस पीड़ित परिवार सहित एवं प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा , अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील , विधायक आरिफ मसूद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल हुए .

अंतिम विदाई देने आए लोग केवल यही कह रहे थे कि हजारों लोगों की आवाज अपने बेहतर इलाज के लिये तरसती हुई दुनियां से विदा हो गई .महीनों के संघर्ष के बाद जब सरकार जागी तब बहुत देर हो चुकी थी . अल्लाह अब्दुल जब्बार को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे . परिवार को इस दुखद वक़्त में ताक़त दे .
Conclusion:अब्दुल जब्बार को अंतिम विदाई देने के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 1984 में गैस कांड के बाद से ही अब्दुल जब्बार लगातार संघर्ष कर रहे थे वह हमेशा ही गैस पीड़ितों के साथ खड़े रहे और राजधानी से लेकर दिल्ली तक उन्होंने गैस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का काम किया उन्होंने ना केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार से भी गैस पीड़ितों को उनका वाजिब हक दिलाने में अहम भूमिका निभाई उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है वह हमेशा भोपाल के दिल में बसे रहेंगे प्रदेश सरकार की ओर से हमने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और यही कामना की है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें वहीं परिवार की माली हालत को दृष्टिगत रखते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि जो भी जरूरत होगी सरकार पूरी तरह से उनके परिवार की मदद करेगी .



प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि अब्दुल जब्बार गैस पीड़ितों के लिए 35 सालों से संघर्ष कर रहे थे उन्होंने हमेशा ही केवल और केवल गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ी है उन्होंने राज्य सरकारों को कई बार मजबूर किया है और गैस पीड़ितों को उनका वाजिब हक भी दिलवाया है जो काम हम सरकार में रहकर नहीं कर पाते थे वह काम वह हमें बताया करते थे हो सकता है कि उनके द्वारा कुछ काम बताए गए हो और हम उन्हें पूरा ना कर सके हो लेकिन अब्दुल जब्बार जो काम अधूरा छोड़ कर गए हैं अब उन सभी कामों को पूरा करने का दायित्व हम सभी लोगों का है हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनके सभी अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा वही अब्दुल जब्बार को सही इलाज ना मिलने के सवाल पर मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि ऐसा नहीं है जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उन्हें फैलाने दीजिए लेकिन सच्चाई यही है कि उन्होंने जहां इलाज की बात कही वहां उनका इलाज कराया गया सरकार की ओर से उन्हें मुंबई भेजने के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन उससे पहले ही उनका इंतकाल हो गया उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी मदद हो सकती है उनके परिवार को निश्चित रूप से की जाएगी .
Last Updated : Nov 16, 2019, 4:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.