ETV Bharat / state

MP में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - मप्र समाचार

आम आदमी पार्टी में अंदरूनी लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित पार्टी के करीब दो दर्जन पदाधिकारियों ने सामूहिक तौर इस्तीफा दे दिया है.

MP में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 8:42 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा था. जिसके कारण पार्टी में अंदर दरार पड़ना शुरू हो गई थी.

MP में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका

रविवार शाम को राजधानी के गांधी भवन में हुई पार्टी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एकमत से निर्णय लेते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. देर रात पार्टी की ओर से जारी किए गए इस्तीफे में पदाधिकारियों का आरोप है कि मध्य प्रदेश के प्रभारी गोपाल राय जिस तरह से पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं उसकी वजह से प्रदेश में पहले से काम कर रहे पदाधिकारी नाखुश है. क्योंकि वे किसी को भी काम नहीं करने दे रहे हैं. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गोपाल राय सुनियोजित ढंग से मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को समाप्त कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा लिख कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है.

पदाधिकारियों का आरोप है कि प्रभारी गोपाल राय द्वारा नेतृत्व और संगठन पर अवांछनीय नियंत्रण करने के उद्देश्य से एक षडयंत्र रचा गया. इस षड्यंत्र में उन्होंने कुछ लोगों को मोहरा बनाया. गोपाल राय ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पारित निर्णय पर रोक लगाने का काम किया . वहीं दूसरी ओर प्रदेश संयोजक और सभी जोन प्रभारियों को किसी भी प्रत्याशी या कार्यकर्ता से मिलने और बैठक करने से मना कर दिया. साथ ही गोपाल राय के द्वारा कुछ भ्रष्ट लोगों के माध्यम से एक समूह बनाकर सार्वजनिक रूप से भ्रम फैलाकर पार्टी को और संगठन को कमजोर किया जा रहा है.

भोपाल| मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा था. जिसके कारण पार्टी में अंदर दरार पड़ना शुरू हो गई थी.

MP में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका

रविवार शाम को राजधानी के गांधी भवन में हुई पार्टी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने एकमत से निर्णय लेते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. देर रात पार्टी की ओर से जारी किए गए इस्तीफे में पदाधिकारियों का आरोप है कि मध्य प्रदेश के प्रभारी गोपाल राय जिस तरह से पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं उसकी वजह से प्रदेश में पहले से काम कर रहे पदाधिकारी नाखुश है. क्योंकि वे किसी को भी काम नहीं करने दे रहे हैं. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गोपाल राय सुनियोजित ढंग से मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को समाप्त कर रहे हैं. पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा लिख कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है.

पदाधिकारियों का आरोप है कि प्रभारी गोपाल राय द्वारा नेतृत्व और संगठन पर अवांछनीय नियंत्रण करने के उद्देश्य से एक षडयंत्र रचा गया. इस षड्यंत्र में उन्होंने कुछ लोगों को मोहरा बनाया. गोपाल राय ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पारित निर्णय पर रोक लगाने का काम किया . वहीं दूसरी ओर प्रदेश संयोजक और सभी जोन प्रभारियों को किसी भी प्रत्याशी या कार्यकर्ता से मिलने और बैठक करने से मना कर दिया. साथ ही गोपाल राय के द्वारा कुछ भ्रष्ट लोगों के माध्यम से एक समूह बनाकर सार्वजनिक रूप से भ्रम फैलाकर पार्टी को और संगठन को कमजोर किया जा रहा है.

Intro:मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका सभी पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा


भोपाल | मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस जैसी स्थापित पार्टियों को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी ने संगठन को स्थापित किया था . लेकिन कुछ वर्षो के अंदर ही आम आदमी पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है . मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी को ना उतारे जाने की वजह से ही पार्टी के अंदर दरार पड़ना शुरू हो गई थी . जिसका असर रविवार शाम राजधानी के गांधी भवन में हुई पार्टी की बैठक में साफ नजर आया. बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने एकमत से निर्णय लेते हुए आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है . इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समाप्ति की ओर बढ़ गई है . क्योंकि अब उनके पास कोई भी नेता फिलहाल मध्यप्रदेश में नहीं है साथ ही कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है .
देर रात पार्टी की ओर से जारी किए गए इस्तीफे में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के प्रभारी गोपाल राय जिस तरह से पिछले कुछ समय से काम कर रहे हैं . उसकी वजह से प्रदेश में पहले से काम कर रहे पदाधिकारी नाखुश है . क्योंकि वे किसी को भी काम नहीं करने दे रहे हैं . साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि गोपाल राय सुनियोजित ढंग से मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी को समाप्त कर रहे हैं . Body:सभी पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा लिख कर पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष और संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है . इस इस्तीफे मैं बताया गया है कि आम आदमी पार्टी बनने से पूर्व हममें से कई लोग अन्ना आंदोलन से जुड़े हुए थे और उसके बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इस पार्टी में हमने अपने घर परिवार व्यवसाय सब कुछ छोड़ दिया . हम वह लोग हैं जिन्होंने देश बदलने के आपके आव्हान को स्वीकार कर अपना सब कुछ इस बदलाव हेतु लगा दिया . परंतु बड़े दुख के साथ इस पत्र के माध्यम से आम आदमी पार्टी के सभी पदों से हम लोग इस्तीफा दे रहे हैं .
मध्य प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने महीनों दिल्ली में रहकर पार्टी निर्माण और हर चुनाव में पार्टी को ताकत देने का काम किया . हम मध्य प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में पंजाब ,गोवा के चुनाव अभियान में शामिल हुए . मध्यप्रदेश में हम सब ने मिलकर 3 लाख वर्ग किलोमीटर में फैले प्रदेश में आम आदमी पार्टी के विचारों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का बृहद कार्य किया है . इस 7 साल के दौरे में भ्रष्टाचार किसानी बिजली-पानी के मुद्दे पर तमाम शक्तिशाली व प्रभावशाली आंदोलन किए . हमारे कई साथी जेल गए ,डंडे खाए , हमने आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा विधानसभा चुनाव 208 सीटों पर लड़ा . इस चुनाव मैं हमने 4 करोड़ लोगों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम किया .
परंतु आश्चर्यजनक रूप से मध्य प्रदेश के प्रभारी गोपाल राय द्वारा प्रदेश नेतृत्व व संगठन पर अवांछनीय नियंत्रण करने के उद्देश्य से एक षडयंत्र रचा गया . इस षड्यंत्र में उन्होंने कुछ लोगों को मोहरा बनाया . गोपाल राय ने प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पारित निर्णय पर रोक लगाने का काम किया . वहीं दूसरी ओर प्रदेश में प्रदेश संयोजक एवं सभी जोन प्रभारियों को किसी भी प्रत्याशी या कार्यकर्ता से मिलने व बैठक करने से मना कर दिया . साथ ही गोपाल राय के द्वारा कुछ भ्रष्ट लोगों के माध्यम से एक समूह बनाकर सार्वजनिक रूप से भ्रम फैलाकर पार्टी को और संगठन को कमजोर किया गया . Conclusion: प्रदेश प्रभारी गोपाल राय द्वारा संगठन का कार्य किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ाने दिया गया . गत 7 महीने में हम सब ने कई बार दिल्ली जाकर एवं अन्य तरह से प्रयास कर संगठन का कार्य प्रारंभ करने की कोशिश की . लेकिन गोपाल राय द्वारा इन कोशिशों को हर बार नाकाम कर दिया गया . संगठन से भी प्रदेश प्रभारी गोपाल राय की शिकायत करने के बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई . यही वजह है कि अपनी उपेक्षा से नाराज सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है .
इस्तीफा देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष एवं संयोजक आलोक अग्रवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल ,प्रदेश सचिव जितेंद्र चौरसिया ,प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रकाश डिकोस्टा, प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर, प्रदेश संगठन सचिव इंदौर युवराज सिंह , प्रदेश संगठन सचिव इंद्र विक्रम सिंह के अलावा कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को भेज दिए .

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.