ETV Bharat / state

भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष कर रहे थे चुनावी चर्चा, महिला ने बीच में माइक छीनकर सुनाई खरी खोटी - शिविर में महिला ने किया हंगामा

मध्यप्रदेश के बीजेपी ने एक हजार मंडल पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम रखा था. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे पहुंचे थे. लेकिन एक परेशान महिला ने शिविर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.

Woman told the BJYM State President, she was very upset
महिला ने भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष को सुनाई खरी खोटी
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:17 AM IST

भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक शिविर में पहुंची महिला ने हंगामा कर दिया. महिला चिल्ला चिल्लाकर कर रही थी कि कोरोना काल के इस संकट में भी जनता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दरअसल मध्यप्रदेश के एक हजार मण्डल पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम रखा था. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे पहुंचे थे. आयोजकों ने सुबह से भीड़ इकट्ठी कर ली थी. लेकिन भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे और वहां पहुंचकर पत्रकारों से उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने लगे. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जा रहा था और न ही घंटों से जुटाई गई भीड़ की चिंता की जा रही थी. ऐसे में एक परेशान महिला ने पत्रकारों के माइक अलग कर हंगामा शुरू कर दिया और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

महिला ने भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष को सुनाई खरी खोटी

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को उपचुनाव को लेकर चर्चा करने पर एक नाराज महिला ने अपना आपा खो दिया और भरी भीड़ में हंगामा करने लगी. महिला जोर से जोर चिल्ला रही थी कि यह समय कोरोना से बचाव का है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में हम लोग मर जाएंगे. महिला ने गुस्से में कहा कि आप को शर्म आना चाहिए.

वहीं घटनाक्रम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि आज एक आम महिला भारत की नागरिक और सच्चे हिंदुस्तानी ने भाजपा के नेताओं को सिखा दिया कि अगर कोरोना की लड़ाई लड़ना है, तो कोरोना के खिलाफ लड़ो. कोविड-19 के खिलाफ लड़ना है, तो लड़ो, राजनीति न करो. जहां एक तरफ कोविड-19 के खिलाफ लोगों की सेवा, लोगों में जागृति के लिए लोग खड़े हुए हैं. शिविर चल रहे हैं, काम चल रहा है. वहां जाकर बीजेपी और एबीवीपी के नेता अपनी राजनीति कर रहे हैं. चुनाव और राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने की महिला की तारीफ

दुर्गेश शर्मा ने कहा कि जो आक्रोश जनता का निकल कर आया है. वह काबिल ए तारीफ है. मैं सेल्यूट करता हूं, उस महिला को. ऐसी बातें रखने की हिम्मत होना चाहिए. तो ऐसे समय में एक महिला का इस तरह से मुखर होना निश्चित ही यह बताता है कि आज देश की जनता बीजेपी की राजनीतिक गतिविधियों से या उनकी षड्यंत्रकारी गतिविधियों से कितनी त्रस्त हैं.

भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक शिविर में पहुंची महिला ने हंगामा कर दिया. महिला चिल्ला चिल्लाकर कर रही थी कि कोरोना काल के इस संकट में भी जनता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दरअसल मध्यप्रदेश के एक हजार मण्डल पर मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम रखा था. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के एक कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे पहुंचे थे. आयोजकों ने सुबह से भीड़ इकट्ठी कर ली थी. लेकिन भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे और वहां पहुंचकर पत्रकारों से उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करने लगे. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जा रहा था और न ही घंटों से जुटाई गई भीड़ की चिंता की जा रही थी. ऐसे में एक परेशान महिला ने पत्रकारों के माइक अलग कर हंगामा शुरू कर दिया और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

महिला ने भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष को सुनाई खरी खोटी

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को उपचुनाव को लेकर चर्चा करने पर एक नाराज महिला ने अपना आपा खो दिया और भरी भीड़ में हंगामा करने लगी. महिला जोर से जोर चिल्ला रही थी कि यह समय कोरोना से बचाव का है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में हम लोग मर जाएंगे. महिला ने गुस्से में कहा कि आप को शर्म आना चाहिए.

वहीं घटनाक्रम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि आज एक आम महिला भारत की नागरिक और सच्चे हिंदुस्तानी ने भाजपा के नेताओं को सिखा दिया कि अगर कोरोना की लड़ाई लड़ना है, तो कोरोना के खिलाफ लड़ो. कोविड-19 के खिलाफ लड़ना है, तो लड़ो, राजनीति न करो. जहां एक तरफ कोविड-19 के खिलाफ लोगों की सेवा, लोगों में जागृति के लिए लोग खड़े हुए हैं. शिविर चल रहे हैं, काम चल रहा है. वहां जाकर बीजेपी और एबीवीपी के नेता अपनी राजनीति कर रहे हैं. चुनाव और राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने की महिला की तारीफ

दुर्गेश शर्मा ने कहा कि जो आक्रोश जनता का निकल कर आया है. वह काबिल ए तारीफ है. मैं सेल्यूट करता हूं, उस महिला को. ऐसी बातें रखने की हिम्मत होना चाहिए. तो ऐसे समय में एक महिला का इस तरह से मुखर होना निश्चित ही यह बताता है कि आज देश की जनता बीजेपी की राजनीतिक गतिविधियों से या उनकी षड्यंत्रकारी गतिविधियों से कितनी त्रस्त हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.