ETV Bharat / state

कमलनाथ के जन्मदिन पर जारी बधाई संदेश ने कराई किरकिरी, कांग्रेस ने विज्ञापन से किए हाथ खड़े - सोशल मीडिया

अखबारों में विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद जहां सोशल मीडिया पर कांग्रेस का मजाक उड़ रहा है, वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए हैं.

कमलनाथ के जन्मदिन पर जारी बधाई संदेश ने कराई किरकिरी
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 3:21 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर कई विज्ञापन जारी किए गए हैं, लेकिन MP प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम से कई अखबारों में छपा एक विज्ञापन ना सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि कांग्रेस की भी किरकिरी की वजह बन गया है. इस विज्ञापन में एक सांसद से मुख्यमंत्री तक कमलनाथ के सफर को बताया गया है, लेकिन इसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वो कमलनाथ की तारीफ कम और आलोचना ज्यादा लग रही है.

कमलनाथ के जन्मदिन पर जारी बधाई संदेश ने कराई किरकिरी

अखबारों में विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद जहां सोशल मीडिया पर कांग्रेस का मजाक उड़ रहा है, वहीं विपक्ष भी कांग्रेस की खिल्ली उड़ाने से नहीं चूक रहा. हालांकि इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा है कि हमने अधिकृत रूप से ये विज्ञापन जारी नहीं किया है. इस बारे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अधिकृत विज्ञापन हमने नहीं भेजा है. अब भाजपा कोई भी अर्थ लगाए, तो उससे हमें क्या मतलब है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया है. यहां पर वृक्षारोपण किया गया, रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. इसके बाद इस उपलक्ष्य में मिठाई बांटी और केक काटा गया.

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर कई विज्ञापन जारी किए गए हैं, लेकिन MP प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम से कई अखबारों में छपा एक विज्ञापन ना सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि कांग्रेस की भी किरकिरी की वजह बन गया है. इस विज्ञापन में एक सांसद से मुख्यमंत्री तक कमलनाथ के सफर को बताया गया है, लेकिन इसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वो कमलनाथ की तारीफ कम और आलोचना ज्यादा लग रही है.

कमलनाथ के जन्मदिन पर जारी बधाई संदेश ने कराई किरकिरी

अखबारों में विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद जहां सोशल मीडिया पर कांग्रेस का मजाक उड़ रहा है, वहीं विपक्ष भी कांग्रेस की खिल्ली उड़ाने से नहीं चूक रहा. हालांकि इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा है कि हमने अधिकृत रूप से ये विज्ञापन जारी नहीं किया है. इस बारे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अधिकृत विज्ञापन हमने नहीं भेजा है. अब भाजपा कोई भी अर्थ लगाए, तो उससे हमें क्या मतलब है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया है. यहां पर वृक्षारोपण किया गया, रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. इसके बाद इस उपलक्ष्य में मिठाई बांटी और केक काटा गया.

Intro:भोपाल। आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर कई विज्ञापन जारी किए हैं। लेकिन मप्र कांग्रेस कमेटी के नाम से कई अखबारों में छपा एक विज्ञापन ना सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि कांग्रेस की भी किरकिरी की वजह बन गया है। दरअसल इस विज्ञापन में एक सांसद से मुख्यमंत्री तक कमलनाथ के सफर को बताया गया है। लेकिन इसमें जो भाषा का इस्तेमाल किया गया है। वह कमलनाथ की तारीफ कम आलोचना ज्यादा लग रहा है। अखबारों में विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद जहां सोशल मीडिया पर कांग्रेस का मजाक उड़ रहा है। वहीं विपक्ष भी कांग्रेस की खिल्ली उड़ाने से नहीं चूक रहा है। हालांकि इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा है कि हमने यह अधिकृत रूप से विज्ञापन जारी नहीं किया है।


Body:दरअसल अखबारों में छपे इस विज्ञापन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के पहली बार सांसद बनने से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर बताया गया है। लेकिन इसी विज्ञापन में 1996 में कमलनाथ की सुंदरलाल पटवा से हुई हार का जिक्र किया गया है। लेकिन जिस भाषा का इस्तेमाल लिखा किया गया है।ना तो वह विज्ञापन की भाषा है और ना कमलनाथ की तारीफ की जा रही है। बल्कि ऐसा लग रहा है कि जैसे कमलनाथ की आलोचना की जा रही है. इस विज्ञापन में लिखा है कि " छिंदवाड़ा से कमलनाथ को 1996 में हार का भी सामना करना पड़ा था।उस समय उन्हें सुंदरलाल पटवा ने चुनाव मैदान में पटखनी दी थी"


Conclusion:इस बारे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अधिकृत विज्ञापन हमने नहीं भेजा है। अब भाजपा कोई भी अर्थ लगाए,तो उससे हमें क्या मतलब है। मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल्याणकारी कार्यक्रमों के आधार पर किया है। यहां पर वृक्षारोपण किया गया, रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसके बाद हमने इस उपलक्ष में मिठाई बांटी और केक काटा। हम पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां भी बताएंगे। विज्ञापन के नीचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उल्लेख होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी नीचे लिख दे, उसका क्या मतलब है। मैं आपसे कह रहा हूं कि अधिकृत रूप से कोई विज्ञापन रिलीज नहीं किया गया है।
Last Updated : Nov 18, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.