भोपाल। राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में रेशम केंद्र के पास नाले में नाबालिग किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या उसी के प्रेमी ने ब्लेड से गला रेतकर की है, इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को करोंद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका अपने प्रेमी पर शादी का दवाब बना रही थी, जिससे तंग आकर युवक ने उसका गला ब्लेड से काट दिया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग की लाश बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद पता लगा की युवती को आखिरी बार बाइक पर एक युवक के साथ देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश कर करोंद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की काफी पूछताछ के बाद युवक ने आरोप कबूल करते हुए बताया कि युवती के लगातार शादी के दवाब से तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया है. मृतका के पिता उसके साथ आए दिन मारपीट करता था, जिसके चलते वह कई बार घर से भाग चुकी थी. जब भी युवती घर से कहीं जाती तो उसके परिजन बेवजह उसके प्रेमी को परेशान करते थे, जिसके चलते कई बार उसके प्रेमी को हवालात की हवा भी खानी पड़ी, जिससे तंग आकर उसने नाबालिग का कत्ल कर दिया.