भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार से नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जा रहे हैं. इन बच्चों को माता-पिता का सहमति पत्र लेकर स्कूल आना होगा. मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में संक्रमण अभी कम है. ऐसे में स्कूलों को निरंतर खोलने की घोषणा पहले हो चुकी है. अब कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जा रहे हैं. इधर, सूचना के बाद स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं.
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
11वीं और 12वीं के स्कूल खोलने के बाद अब बुधवार से नौवीं और दसवीं कक्षाओं के छात्र भी स्कूल जा सकेंगे. बुधवार से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. यह सभी स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे. वहीं 12वीं की कक्षाओं की कोचिंग क्लासेज भी बुधवार से शुरू हो सकेंगी.
एमपी : 11वीं व 12वीं के स्कूल खुले, छात्रों के चेहरे पर छाईं खुशियां
इस मामले में पिछले माह ही जब 11वीं और 12वीं के स्कूल खुले थे, तो विभाग के मंत्री ने जानकारी दी थी कि 5 अगस्त से नौवीं और दसवीं के स्कूल खोले जाएंगे. इसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अभिभावकों की अनुमति से ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. बिना उनकी अनुमति के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं स्कूलों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि करोना की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.
ऐसी रहेगी व्यवस्था
5 अगस्त नौवीं और दसवीं की कक्षाएं खोलने के निर्देश हैं. ऐसे में शासन के अनुसार नौवीं और दसवीं की कक्षाएं सिर्फ सप्ताह में एक दिन ही लगेंगी. इसके लिए नौवीं की कक्षाओं का दिन शनिवार निर्धारित किया गया है. दसवीं की कक्षाएं बुधवार को लगेंगी. बता दें कि इसके पहले 11वीं की कक्षाएं मंगलवार और शुक्रवार को लग रही हैं. वहीं 12वीं की कक्षाओं का दिन सोमवार और गुरुवार निर्धारित किया गया है.