मध्य प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस छोटे से पांच दिवसीय सत्र के भी हंगामेदार होने की प्रबल संभावना है. प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने जहां सत्ता को सदन में घेरने की तैयारी की है. वहीं सत्ता पक्ष अपना सारा ध्यान 15 सौ करोड़ का अनूपूरक बजट पास कराने पर है. कांग्रेस ने सत्र को छाेटा बुलाये जाने को लेकर भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं.
द्वारिका एवं ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी 99 वर्ष की उम्र में ब्रह्मलीन हो गए. उन्होंने परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद सीएम शिवराज ने श्रद्धांजलि देते हुए एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. द्वारका पीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में उनके आश्रम के परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भू-समाधि दी गई.
पीएम मोदी धर्मनगरी उज्जैन आने वाले हैं. यहां वो 752 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के पहले चरण के करीब 300 करोड़ से अधिक की राशि से किए गए कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकाल मंदिर में दर्शन और महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिह होंगे.
मध्य प्रदेश शासन के तत्वावधान में विक्रम विश्वविद्यालय और कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा प्रत्येक वर्ष देव प्रबोधिनी एकादशी से शुरू होकर मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया तक अखिल भारतीय कालिदास समारोह आयोजित किया जाता है. जोकि इस वर्ष 4 से 10 नवंबर 2022 तक होना है. उज्जैन पहुंची संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास व धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में कालिदास संस्कृत अकादमी में स्थानीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें मंत्री ने कहा कि कालिदास समारोह के शुभारम्भ के लिये इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया जाएगा.
Gwalior Political News मिशन 2023 की तैयारियों में जुटे सिंधिया, कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील
तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीजेपी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की है.
Jabalpur High Court News: बगैर अनुमति कृषि कोर्स संचालित कर रहे निजी संस्थान, युगलपीठ ने याचिका पर सुनवाई कर मांगा जवाब
जबलपुर हाईकोर्ट में नेशनल काउसिंल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च की अनुमति के बिना निजी संस्थानों द्वारा कृषि कोर्स संचालित करने को लेकर दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए युगलपीठ ने काउसिंल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
भोपाल के बिला बांग स्कूल की बस में एक बेहद शर्मनाक घटना हुई है. बस ड्राइवर ने तीन साल की मासूम के साथ की अश्लील हरकत की. पुलिस ने ड्राइवर सहित महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है. छेड़छाड़ के समय बस में महिला हेल्पर भी मौजूद थी. उसने भी ड्राइवर का विरोध नहीं किया. बताया जाता है कि इससे पहले भी ड्राइवर ने मासूम के साथ ऐसी ही गंदी हरकत की थी.
सिरोंज की रहने वाली मानसी चौरसिया ने डिवाइन ग्रुप मिस इंडिया ग्लोबल खिताब जीत लिया है. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मानसी मध्यप्रदेश से एक मात्र प्रतियोगी थी. घर वापसी पर मानसी का जोरदार स्वागत किया गया
ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ और स्वामी सदानंद सरस्वती को द्वारका शारदा पीठ का प्रमुख बनाया गया है.
भोपाल में पोषण आहार घोटाले के साथ साथ अन्य कई स्तर पर भी गड़बड़ियां चल रही हैं. बच्चों के बाल पुष्टाहार की प्रमुख कड़ी आंगड़वाड़ी कार्यकर्ता अब इन गड़बड़ियों का शिकार हो रही हैं. भोपाल के अलावा प्रदेश करीब 70 फीसद जिलों में उनके मानदेय को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. परेशान होकर इन कार्यकर्ताओं ने पोषण माह का बहिष्कार करने का अल्टीमेटम दे दिया है.