भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 9720 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,63,352 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 51 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,312 हो गया है. आज 3657 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,09,489 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 49,551 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 1611 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,597 हो गई है. इंदौर में बुधवार को छह कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1017 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 714 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 72,305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,275 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 1497 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 61904 हो गई है. बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 658 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 904 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 54,754 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 6492 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
कांग्रेस का ऑक्सीजन के लिए सत्याग्रह- जीतू पटवारी
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में बुधवार को 700 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 21561 हो गई है. ग्वालियर में छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 261 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 165 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17832 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3468 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में बुधवार को 602 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 23,569 हो गई है. बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 297 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 306 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 20029 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3243 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.