ETV Bharat / state

WORK FROM HOME खत्म होने के पहले दिन करीब 90 फीसदी कर्मचारी पहुंचे ऑफिस, एक साथ बैठकर नहीं खा सके खाना - सरकारी ऑफिस कोरोना से बचाव

राजधानी भोपाल में वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था खत्म हो गई है. सरकारी कार्यालयों में वर्क होम खत्म होने के पहले दिन करीब 90 फ़ीसदी कर्मचारी सरकारी कार्यालय पहुंचे. कार्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था भी की गई.

employees
कर्मचारी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 10:45 PM IST

भोपाल। राजधानी में करीब पांच महीने बाद वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था खत्म हो गई है. सरकारी कार्यालयों में वर्क होम खत्म होने के पहले दिन करीब 90 फ़ीसदी कर्मचारी सरकारी कार्यालय पहुंचे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के एक साथ बैठकर खाना खाने पर पाबंदी रही. कार्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था भी की गई. हालांकि ज्यादातर कर्मचारी अपने साथ सेनिटाइजर लेकर पहुंचे. 1 जून से खुले सरकारी कार्यालयों में आधे कर्मचारियों को ही ऑफिस बुलाया जा रहा था.

90 फीसदी कर्मचारी पहुंचे ऑफिस

कर्मचारी साथ बैठकर नहीं खा सके खाना

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों के एक साथ बैठकर खाना खाने पर रोक लगाई गई है. इसका असर सरकारी कार्यालयों में भी दिखाई दिया. ज्यादातर कर्मचारियों ने अपनी टेबल पर ही बैठकर लंच टाइम में खाना खाया, हालांकि कई कर्मचारी ऐसे भी थे जो सुबह ही खाना खाकर ऑफिस पहुंचे.

कर्मचारियों ने की चाय से भी तौबा

आमतौर पर ऑफिस में कर्मचारी दिन में कई बार चाय पीते हैं, लेकिन कर्मचारियों ने कोरोना में चाय पीने से ही तौबा कर ली है. हालांकि कुछ कर्मचारी ऐसी भी हैं जो अपने साथ डिस्पोजल गिलास और पानी लेकर ऑफिस पहुंचे. जिसमें उन्होंने चाय पी. गिलास के साथ कर्मचारी पानी भी घर से साथ लेकर ऑफिस पहुंच रहे हैं.

मंत्रालय में सामने आ रहे कोरोना के केस

भोपाल के मंत्रालय में अभी तक करीब 74 कर्मचारी, अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वर्क फ्रॉम होम खत्म होने के बाद सभी कर्मचारियों के ऑफिस पहुंचने से कई कर्मचारी डरे हुए हैं, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कहा कि मंत्रालय में कोरोना से बचाव को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. बाहरी लोगों के प्रवेश पर काफी हद तक रोक होने से बहुत कम संख्या में ही यहां लोग संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी कोरोना से बचाव को लेकर अपनी पूरी सावधानी रख रहे हैं.

अनलॉक-1 में भी 50 फीसदी कर्मचारी आ रहे थे ऑफिस

कोरोना संक्रमण के चलते 2 महीने की लॉकडाउन को बाद 1 जून को अनलॉक वन के साथ ही प्रदेश के सरकारी कार्यालय खुल गए थे. हालांकि तब से अभी तक सिर्फ़ 50 फ़ीसदी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जा रहा था. कई कर्मचारी एक दिन छोड़कर और कई घर से ही सरकारी काम निपटा रहे थे. करीब 5 महीने बाद प्रदेश के करीब साढ़े 4 लाख कर्मचारियों के लिए work-from-home की व्यवस्था को शुक्रवार से खत्म कर दिया गया है.

भोपाल। राजधानी में करीब पांच महीने बाद वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था खत्म हो गई है. सरकारी कार्यालयों में वर्क होम खत्म होने के पहले दिन करीब 90 फ़ीसदी कर्मचारी सरकारी कार्यालय पहुंचे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के एक साथ बैठकर खाना खाने पर पाबंदी रही. कार्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था भी की गई. हालांकि ज्यादातर कर्मचारी अपने साथ सेनिटाइजर लेकर पहुंचे. 1 जून से खुले सरकारी कार्यालयों में आधे कर्मचारियों को ही ऑफिस बुलाया जा रहा था.

90 फीसदी कर्मचारी पहुंचे ऑफिस

कर्मचारी साथ बैठकर नहीं खा सके खाना

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों के एक साथ बैठकर खाना खाने पर रोक लगाई गई है. इसका असर सरकारी कार्यालयों में भी दिखाई दिया. ज्यादातर कर्मचारियों ने अपनी टेबल पर ही बैठकर लंच टाइम में खाना खाया, हालांकि कई कर्मचारी ऐसे भी थे जो सुबह ही खाना खाकर ऑफिस पहुंचे.

कर्मचारियों ने की चाय से भी तौबा

आमतौर पर ऑफिस में कर्मचारी दिन में कई बार चाय पीते हैं, लेकिन कर्मचारियों ने कोरोना में चाय पीने से ही तौबा कर ली है. हालांकि कुछ कर्मचारी ऐसी भी हैं जो अपने साथ डिस्पोजल गिलास और पानी लेकर ऑफिस पहुंचे. जिसमें उन्होंने चाय पी. गिलास के साथ कर्मचारी पानी भी घर से साथ लेकर ऑफिस पहुंच रहे हैं.

मंत्रालय में सामने आ रहे कोरोना के केस

भोपाल के मंत्रालय में अभी तक करीब 74 कर्मचारी, अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वर्क फ्रॉम होम खत्म होने के बाद सभी कर्मचारियों के ऑफिस पहुंचने से कई कर्मचारी डरे हुए हैं, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कहा कि मंत्रालय में कोरोना से बचाव को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. बाहरी लोगों के प्रवेश पर काफी हद तक रोक होने से बहुत कम संख्या में ही यहां लोग संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारी कोरोना से बचाव को लेकर अपनी पूरी सावधानी रख रहे हैं.

अनलॉक-1 में भी 50 फीसदी कर्मचारी आ रहे थे ऑफिस

कोरोना संक्रमण के चलते 2 महीने की लॉकडाउन को बाद 1 जून को अनलॉक वन के साथ ही प्रदेश के सरकारी कार्यालय खुल गए थे. हालांकि तब से अभी तक सिर्फ़ 50 फ़ीसदी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जा रहा था. कई कर्मचारी एक दिन छोड़कर और कई घर से ही सरकारी काम निपटा रहे थे. करीब 5 महीने बाद प्रदेश के करीब साढ़े 4 लाख कर्मचारियों के लिए work-from-home की व्यवस्था को शुक्रवार से खत्म कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.