ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरत रही भोपाल पुलिस, हर दिन दर्ज किए जा रहे 85 मामले - पीपीई किट

लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को कुछ रियायत दी गई है, लेकिन भोपाल में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सख्ती बरत रही है. आलम ये है कि, भोपाल पुलिस ने 22 मार्च से लेकर 27 मई तक कुल 5,679 एफआईआर दर्ज की हैं.

Constant police vigilance in lockdown
लॉकडाउन में लगातार पुलिस बरत रही सख्ती
author img

By

Published : May 28, 2020, 6:42 PM IST

भोपाल। जिले में लॉकडाउन का दौर जारी है. हालांकि चौथे चरण में प्रशासन ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन पुलिस लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सख्ती बरत रही है. आलम ये है कि, भोपाल पुलिस ने 22 मार्च से लेकर 27 मई तक कुल 5,679 एफआईआर दर्ज की हैं. जिसमें 5,890 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है. इस लिहाज से भोपाल पुलिस ने हर दिन औसतन 85 मामले दर्ज किए हैं.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भोपाल में 22 मार्च से लगातार लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में पुलिस भी लगातार नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 22 मार्च से लेकर अब तक पुलिस 5,679 एफआईआर दर्ज कर चुकी हैं. इनमें पुलिस ने 5,890 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है.

पुलिस ने बगैर मास्क पहने बाहर निकलने वाले, बिना अनुमति दुकान खोलने वाल 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके अलावा भोपाल जिले के 34 थाना क्षेत्रों में कुल 185 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल के जरिए मॉनिटरिंग कर रही है. ऐसे कंटेनमेंट क्षेत्रों में कैमरों की मदद से 210 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वहीं पुलिस के जवान कंटेनमेंट क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं और अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. इन इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट भी उपलब्ध कराई गई है. यहां पीपीई किट पहनकर ही पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं भोपाल में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों सी सघन चैकिंग की जा रही है.

भोपाल। जिले में लॉकडाउन का दौर जारी है. हालांकि चौथे चरण में प्रशासन ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन पुलिस लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर सख्ती बरत रही है. आलम ये है कि, भोपाल पुलिस ने 22 मार्च से लेकर 27 मई तक कुल 5,679 एफआईआर दर्ज की हैं. जिसमें 5,890 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है. इस लिहाज से भोपाल पुलिस ने हर दिन औसतन 85 मामले दर्ज किए हैं.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भोपाल में 22 मार्च से लगातार लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में पुलिस भी लगातार नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 22 मार्च से लेकर अब तक पुलिस 5,679 एफआईआर दर्ज कर चुकी हैं. इनमें पुलिस ने 5,890 लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है.

पुलिस ने बगैर मास्क पहने बाहर निकलने वाले, बिना अनुमति दुकान खोलने वाल 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके अलावा भोपाल जिले के 34 थाना क्षेत्रों में कुल 185 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल के जरिए मॉनिटरिंग कर रही है. ऐसे कंटेनमेंट क्षेत्रों में कैमरों की मदद से 210 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वहीं पुलिस के जवान कंटेनमेंट क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं और अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. इन इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट भी उपलब्ध कराई गई है. यहां पीपीई किट पहनकर ही पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं भोपाल में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों सी सघन चैकिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.