भोपाल। प्रदेश सरकार का मानना है कि अब संक्रमण की स्थिति मे सुधार आ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 12421 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 12965 लोग ठीक होकर घर गए. यहां अब रिकवरी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके अलावा ऑक्सीजन बेड में भी दो फीसदी की कमी आई है. अस्पतालों में भी बेड आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.
17 मई की सुबह तक जनता कर्फ्यू, आयुष्मान कार्ड धारकों का होगा निशुल्क इलाज
15 मई तक आ जाएंगे 8 लाख डोज- मिश्रा
राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम सफलता पूर्वक जारी है. उन्होंने कहा कि 45 प्लस वालों को 83 लाख 47 हजार डोज लग चुके हैं. अभी हमारे पास 6 लाख 35 हजार डोज हैं. इसके अलावा 8 लाख डोज 15 मई तक आ जाएंगे. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 4 हजार 981 डोज लग चुके हैं. एक लाख 50 हजार वैक्सीन अभी प्रदेश के पास हैं.