भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, प्रदेश में आज 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2165 हो गई है, जबकि अब तक 110 मरीजों की मौत हो चुकी है और 357 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 1644 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 54 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इंदौर में कोरोना का कहर
इंदौर में आज 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1207 हो गई है. इंदौर में 60 मरीजों की मौत हुई है और 123 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 981 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और 43 मरीज गंभीर हैं.
भोपाल 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
भोपाल में आज दिन भर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 428 हो गई है. भोपाल में अब तक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 272 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है. वहीं 5 मरीज गंभीर बताए जा रहे हैं.
उज्जैन में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
उज्जैन में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 119 हो गई है. यहां अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 92 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है.
जबलपुर में आज कोरोना से पहली मौत हुई
जबलपुर में आज दिन भर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही जिले भर में कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है. जबलपुर में आज एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 35 मरीजों की हालत स्थित बताई जा रही है.