भोपाल। कोरोना मरीजों के बढ़ते संक्रमण के चलते राजधानी में लगातार ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर 700 सिलेंडर जब्त कर लिए गए है.
अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को सुचारू रखने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश दिए है कि औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग हो रहे ऑक्सीजन सिलेंडर को तत्काल अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाए, ताकि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु ना हों. आदेश के बाद एसडीएम मनोज वर्मा और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों की बैठक ली, जिसमें उपयोग हो रहे सिलेंडरों की जानकारी मांगी गई. इसके बाद उन सभी सिलेंडरों को मेडिकल उपयोग के लिए निर्देश दिए गए. हालांकि, चार उद्योग प्रबंधकों द्वारा जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई. लिहाजा शाम के वक्त एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर उनसे सिलेंडर जब्त कर लिए.
जबलपुर:सीएम के दखल के बाद सप्लाई चालू, रोके गए थे 2800 ऑक्सीजन सिलेंडर
700 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध
इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने 700 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मेडिकल उपयोग के लिए उपलब्ध कराए है. यह सभी सिलेंडर संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता के द्वारा अलग-अलग अस्पतालों को दे दिए गए है.
एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी उद्योगपतियों से बात की गई थी. खाली ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. मेडिकल आपात काल को लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अस्पतालों में अब ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड मरीजों के इलाज के लिए उपयोग किए जाएंगे.