चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस को लेकर सरकार सजग है. डेल्टा प्लस की टेस्टिंग की पूरी रिपोर्ट एनसीडीसी को भेजी जाएगी. फिलहाल प्रदेश में अभी तक पांच डेल्टा प्लस के पेशेंट सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई हैं.
MP Corona Update: 24 घंटे में 65 नए संक्रमित मरीज मिले, 20 की मौत - एमपी कोरोना अपडेट
11:42 June 23
डेल्टा प्लस को लेकर सरकार सजग: मंत्री
06:46 June 23
Vaccination : पहले दिन टूटा रिकॉर्ड, दूसरे दिन 2 लाख भी नहीं पहुंचा आंकड़ा
भोपाल। प्रदेश में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के दौरान लोगों का उत्साह देखते बना. वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. बावजूद इसके अगले दिन ही यानी मंगलवार को आम जनता की उदासीनता वैक्सीनेशन सेंटर पर नजर आई. एक-दो लोग ही सेंटर पर नजर आए. 21 जून को जहां 16 लाख 92 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई. वहीं इसके पहले ये आंकड़े बेहद कम थे. महाअभियान के चार दिन पहले से ही वैक्सीनेशन सीमित कर दिया गया था. पिछले कुछ दिन के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो 16 जून को 33,8847 लोगों को टीका लगा, जबकि 17 जून को 12,4226 लोगों को, 18 जून को 14,826 लोगों को, 19 जून को 22,000 लोगों को जबकि 20 जून को लगभग 700 (रविवार को सामूहिक वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहते हैं) लोगों को टीका लगाया गया.
06:21 June 23
24 घंटे में 65 नए संक्रमित मरीज मिले
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 789415 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8806 हो गया है. आज 318 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 778902 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1707 मरीज एक्टिव हैं.
11:42 June 23
डेल्टा प्लस को लेकर सरकार सजग: मंत्री
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस को लेकर सरकार सजग है. डेल्टा प्लस की टेस्टिंग की पूरी रिपोर्ट एनसीडीसी को भेजी जाएगी. फिलहाल प्रदेश में अभी तक पांच डेल्टा प्लस के पेशेंट सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई हैं.
06:46 June 23
Vaccination : पहले दिन टूटा रिकॉर्ड, दूसरे दिन 2 लाख भी नहीं पहुंचा आंकड़ा
भोपाल। प्रदेश में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के दौरान लोगों का उत्साह देखते बना. वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. बावजूद इसके अगले दिन ही यानी मंगलवार को आम जनता की उदासीनता वैक्सीनेशन सेंटर पर नजर आई. एक-दो लोग ही सेंटर पर नजर आए. 21 जून को जहां 16 लाख 92 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई. वहीं इसके पहले ये आंकड़े बेहद कम थे. महाअभियान के चार दिन पहले से ही वैक्सीनेशन सीमित कर दिया गया था. पिछले कुछ दिन के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो 16 जून को 33,8847 लोगों को टीका लगा, जबकि 17 जून को 12,4226 लोगों को, 18 जून को 14,826 लोगों को, 19 जून को 22,000 लोगों को जबकि 20 जून को लगभग 700 (रविवार को सामूहिक वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहते हैं) लोगों को टीका लगाया गया.
06:21 June 23
24 घंटे में 65 नए संक्रमित मरीज मिले
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 65 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 789415 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8806 हो गया है. आज 318 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 778902 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1707 मरीज एक्टिव हैं.