भोपाल। राजधानी में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके चलते ही भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन के पीछे के खेल मैदान पर तीन हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जांच के बाद तीनों हेलीपैड को फाइनल किया गया. इसमें मेटल डिटेक्टर और बम स्क्वायड की टीम मौजूद रही. जांच के बाद ही फाइनल डामरीकरण का काम किया गया.
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में बनाए गए 3 नए हेलीपैड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के भोपाल आगमन के लिये प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ज्ञान विज्ञान भवन के पीछे 3 हेलीपैड का निर्माण किया गया है. हेलीपैड की गुणवत्ता, मेटल डिटेक्टर और बम स्क्वायड की जांच के बाद उनको फाइनल रूप देने का कार्य किया जा रहा है. खेल मैदान के आस पास जाली लगाने व साफ सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है,. भावना है कि यह पूरा क्षेत्र जल्द सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया जाएगा.
युद्ध स्तर पर हो रही पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां, वैकल्पिक मार्ग की तलाश में जिला प्रशासन
बता दें कि प्रधानमंत्री जम्बूरी में आदिवासी जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा जंबूरी मैदान से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में आएंगे. यहीं से सड़क मार्ग द्वारा हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुचेंगे. यहीं से वापस भोपाल एयरपोर्ट जाएंगे. भोपाल में प्रधानमंत्री लगभग तीन घण्टे तक रहने की संभावना है, जिसके चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की जा रही है. वीडियो में कुछ जगह चिह्नित दिख रही हैं, जिस पर रोड रोलर चलाया जा रहा है. वहां से कुछ मेटल डिटेक्टर से कुछ मेटल के तत्व निकले थे, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां अपने साथ ले गईं. उसके बाद पुनः रोलर द्वारा हेलीपैड को फाइनल किया गया.