ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश उपचुनाव: 458 प्रत्याशियों ने 28 विधानसभा सीटों पर भरा नामांकन,आज सभी निर्देशन पत्रों की होगी जांच - निर्देशन पत्रों की जांच

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, नामांकन के अंतिम दिन 458 प्रत्याशियों ने 597 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं. आज सभी निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी.

Election house
निर्वाचन सदन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 7:50 PM IST

भोपाल। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था और अब तक कुल 458 प्रत्याशियों के द्वारा 597 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं. उपचुनाव में पहली बार 458 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है . हालांकि इनमें से केवल 28 प्रत्याशियों को ही जीत हासिल होगी, लेकिन देखना रोचक होगा कि इनमें से कितने प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिलती है, क्योंकि अभी प्रत्याशियों के द्वारा जमा किए गए निर्देशन पत्रों की जांच होना बाकी है. नामांकन के आखिरी दिन यानी सिर्फ गुरुवार की बात करें तो 254 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं. 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की मेहगांव विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 43 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.

nomination letter
नामांकन पत्र

मुरैना जिले से अभ्यार्थियों के निर्देशन पत्र

मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 11 अभ्‍यर्थियों के 14 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5-सुमावली में 7 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 10 अभ्‍यर्थियों के 11 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 5 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में 5 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन पत्र, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 30 अभ्‍यर्थियों के 33 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 16 अभ्‍यर्थियों के 20 नाम निर्देशन-पत्र, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में 6 अभ्‍यर्थियों के 7 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्‍वालियर पूर्व में 12 अभ्‍यर्थियों के 13 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 9 अभ्‍यर्थियों के 10 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थी द्वारा एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया है.

nomination letter
नामांकन पत्र

दतिया जिले से अभ्यार्थियों के निर्देशन पत्र
दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 10 अभ्‍यर्थियों के 10 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 3 अभ्‍यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 10 अभ्‍यर्थियों के 10 नाम निर्देशन-पत्र, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 8 अभ्‍यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 8 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 9 अभ्‍यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गए.
हैं.
सागर जिले से अभ्यार्थियों के निर्देशन पत्र
सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 18 अभ्‍यर्थियों के 18 नाम निर्देशन-पत्र, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 4 अभ्‍यर्थियों के 7 नाम निर्देशन-पत्र, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सांची में 12 अभ्‍यर्थियों के 14 नाम निर्देशन-पत्र, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 4 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 5 अभ्‍यर्थियों के 7 नाम निर्देशन-पत्र, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 3 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 12 अभ्‍यर्थियों के 15 नाम निर्देशन-पत्र, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 5 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 19 अभ्‍यर्थियों के 24 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गए.


बुरहानपुर जिले से अभ्यर्थियों के निर्देशन पत्र
बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 6 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 4 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गए.

नाम निर्देशन-पत्रों की जांच (स्क्रूटनी)आज 17 अक्‍टूबर को की जायेगी. नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी. मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी.

भोपाल। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था और अब तक कुल 458 प्रत्याशियों के द्वारा 597 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं. उपचुनाव में पहली बार 458 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है . हालांकि इनमें से केवल 28 प्रत्याशियों को ही जीत हासिल होगी, लेकिन देखना रोचक होगा कि इनमें से कितने प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिलती है, क्योंकि अभी प्रत्याशियों के द्वारा जमा किए गए निर्देशन पत्रों की जांच होना बाकी है. नामांकन के आखिरी दिन यानी सिर्फ गुरुवार की बात करें तो 254 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं. 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की मेहगांव विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 43 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है.

nomination letter
नामांकन पत्र

मुरैना जिले से अभ्यार्थियों के निर्देशन पत्र

मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 11 अभ्‍यर्थियों के 14 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5-सुमावली में 7 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 10 अभ्‍यर्थियों के 11 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 5 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में 5 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन पत्र, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 30 अभ्‍यर्थियों के 33 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 16 अभ्‍यर्थियों के 20 नाम निर्देशन-पत्र, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में 6 अभ्‍यर्थियों के 7 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्‍वालियर पूर्व में 12 अभ्‍यर्थियों के 13 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 9 अभ्‍यर्थियों के 10 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थी द्वारा एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया है.

nomination letter
नामांकन पत्र

दतिया जिले से अभ्यार्थियों के निर्देशन पत्र
दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 10 अभ्‍यर्थियों के 10 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 3 अभ्‍यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 10 अभ्‍यर्थियों के 10 नाम निर्देशन-पत्र, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 8 अभ्‍यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 8 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 9 अभ्‍यर्थियों के 9 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गए.
हैं.
सागर जिले से अभ्यार्थियों के निर्देशन पत्र
सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 18 अभ्‍यर्थियों के 18 नाम निर्देशन-पत्र, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 4 अभ्‍यर्थियों के 7 नाम निर्देशन-पत्र, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सांची में 12 अभ्‍यर्थियों के 14 नाम निर्देशन-पत्र, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 4 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र और पूर्व के अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 5 अभ्‍यर्थियों के 7 नाम निर्देशन-पत्र, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 3 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 12 अभ्‍यर्थियों के 15 नाम निर्देशन-पत्र, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 5 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 19 अभ्‍यर्थियों के 24 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गए.


बुरहानपुर जिले से अभ्यर्थियों के निर्देशन पत्र
बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 6 अभ्‍यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 4 अभ्‍यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गए.

नाम निर्देशन-पत्रों की जांच (स्क्रूटनी)आज 17 अक्‍टूबर को की जायेगी. नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी. मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी.

Last Updated : Oct 31, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.