ETV Bharat / state

विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार - भोपाल में मिले कोरोना के नए मरीज

राजधानी में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है, जहां एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों पुष्टि हुई है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

corona case found
कोरोना के 51ं नए मरीज
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:39 PM IST

भोपाल। वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने कुछ महीनों के अंदर ही देशभर के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. इस वायरस से अब तक कुल 3 लाख 89 हजार 93 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 8 हजार 884 की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है. अब इसका कहर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लगातार देखने को मिल रहा है, जहां राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विधायक कई कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्रियों के संपर्क में रहे हैं, जिससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के मामले में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

दरअसल लॉकडाउन में छूट देने की वजह से राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जो चिंता का विषय है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 51 मरीजों में से 11 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आइसर क्वारंटाइन सेंटर से पाई गई है. वहीं पिपलानी, शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, जहांगीराबाद से भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 4, 8 और 11 साल के मासूम बच्चे भी संक्रमितों की संख्या में शामिल हैं.

1 जून 2020 से भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पहले 100 सैंपलों की जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए थे, लेकिन अब यह दर दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जी रहा है, जो बढ़कर अब 6 हो गई है. अब प्रत्येक दिन 50 से ऊपर मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं.

शहर से राहत भरी खबर यह है कि शनिवार को कुल 54 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, जो वापस अपने घर लौट गए हैं. अब जिले में कुल 1432 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. हालांकि सभी को सुरक्षा के लिहाज से हिदायत दी गई है, स्वस्थ होने वालों में 4 माह, 2 साल के बच्चे भी शामिल हैं. वहीं नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर दो हजार के पार हो गया है. वहीं 69 मरीजों की अब तक इस बीमारी से मौत हो गई है.

भोपाल। वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने कुछ महीनों के अंदर ही देशभर के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. इस वायरस से अब तक कुल 3 लाख 89 हजार 93 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 8 हजार 884 की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है. अब इसका कहर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लगातार देखने को मिल रहा है, जहां राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विधायक कई कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्रियों के संपर्क में रहे हैं, जिससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के मामले में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

दरअसल लॉकडाउन में छूट देने की वजह से राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जो चिंता का विषय है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 51 मरीजों में से 11 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आइसर क्वारंटाइन सेंटर से पाई गई है. वहीं पिपलानी, शाहजहांनाबाद, ऐशबाग, जहांगीराबाद से भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 4, 8 और 11 साल के मासूम बच्चे भी संक्रमितों की संख्या में शामिल हैं.

1 जून 2020 से भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पहले 100 सैंपलों की जांच में 3 कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए थे, लेकिन अब यह दर दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जी रहा है, जो बढ़कर अब 6 हो गई है. अब प्रत्येक दिन 50 से ऊपर मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं.

शहर से राहत भरी खबर यह है कि शनिवार को कुल 54 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, जो वापस अपने घर लौट गए हैं. अब जिले में कुल 1432 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. हालांकि सभी को सुरक्षा के लिहाज से हिदायत दी गई है, स्वस्थ होने वालों में 4 माह, 2 साल के बच्चे भी शामिल हैं. वहीं नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर दो हजार के पार हो गया है. वहीं 69 मरीजों की अब तक इस बीमारी से मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.