भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभियान जारी है. वहीं भोपाल में लगातार पुलिस भी महिलाओं की सुरक्षा में जुटी हुई है. इस सम्मान कार्यक्रम के बावजुद राजधानी भोपाल में 24 घंटे के भीतर 5 महिला अपराध के मामले सामने आए हैं. जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं. वहीं पुलिस ने सभी प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर ली है.
दो नाबालिगों से छेड़छाड़ का मामला
शहर के बागसेवनिया और गौतम नगर थाने में नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. एक मामला राजधानी भोपाल के नारियल खेड़ा क्षेत्र का है. जहां पर मकान मालिक के भाई ने नाबालिक के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट की धमकी दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं दूसरा मामला शहर के बागसेवनिया क्षेत्र का है. जहां पर एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली है.
- दो युवतियों के साथ भी छेड़छाड़ की घटनाएं
शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक सर ने 23 वर्ष युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने धारा 354 के तहत व धमकी देने की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अशोका गार्डन में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. दो बाइक सवार ने एक युवती के सामने फोन पर अश्लील बातें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है.
महिला ने पति पर लगाया अप्राकृतिक कृत्य का आरोप
राजधानी भोपाल में एक संवेदनशील मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने अपने परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले की जांच में जुट गई है.