भोपाल। प्रदेश में गुरुवार को कुल 1617 नए कोरोना संक्रमित (1617 new corona patients Reported in MP) मरीज मिले हैं, जिनमें अकेले इंदौर के 584 मरीज शामिल हैं. इंदौर में अब संक्रमण दर अब 6.44 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1716 हो गई है. हालांकि 24 घंटे में 138 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. यदि संक्रमण दर की तुलना करें तो पता चलता है कि तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है. पहली लहर में 21 दिन में 1000 मरीज मिले थे, दूसरी लहर में 17 दिन में 1000 मरीज मिले थे, जबकि तीसरी लहर में सिर्फ 10 दिन में ही नए मरीज 1000 के पार हो गए हैं.
टीनएजर्स के टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर स्कूल की मान्यता रद्द! प्रदेश की ये पहली कार्रवाई
इस वक्त हर डेढ़ मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है, यानी एक घंटे में 44 लोग कोरोना की चपेट (44 corona infected per hour in MP) में आ रहे हैं. प्रदेश में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या 4191 हो गई है, जो एक जनवरी को 497 थी, जबकि नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या सिर्फ 9.87% ही है.
10 जनवरी से हाई कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार से हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए दोबारा वर्चुअल सिस्टम शुरू किया जाएगा. आगामी सोमवार यानि 10 जनवरी से नई व्यवस्था लागू होगी. प्रकरण पेश करने के लिए फिजिकल व्यवस्था भी रहेगी. तीनों खंडपीठ में कई कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सिस्टम शुरू किए जाने को लेकर सुनवाई होनी थी, लेकिन इस याचिका को आगे बढ़ा दिया गया. इस बीच हाई कोर्ट प्रशासन ने ये फैसला ले लिया.