ETV Bharat / state

राजधानी में मिले कोरोना के 40 नए मरीज, 55 वर्षीय महिला की मौत - कोरोना के 40 नए मरीज मिले

कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है एक बार फिर से राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां सोमवार को 40 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

new corona positive case found
कोरोना संक्रमण के नए मामले
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:13 AM IST

भोपाल। राजधानी में हर दिन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलते ही जा रहे हैं. 1 जून से मरीजों की संख्या में हो रहे लगातार इजाफे के चलते 22 जून यानि सोमवार को कुल 1025 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 40 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 960 सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए हैं. हालांकि इसे मिलाकर अब तक पॉजिटिव सैंपल की संख्या 2 हजार 556 तक पहुंच गई है. जब से आर्थिक गतिविधियों के चलते विशेष छूट दी गई है, तब से ही लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

राजधानी के मार्केट पूरी तरह से खोल दिए गए हैं और लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से अन्य लोगों में बढ़ रहा है. इसमें राजभवन में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हो गए हैं. इस बार राजभवन की सुरक्षा में तैनात 50 जवानों में से तीन कोरोना पॉजिटिव में मिले हैं. एक जवान 21वीं बटालियन का है, जो कुछ दिनों पहले ही भिंड से राजधानी आया था. यह तीनों जवान राजभवन में बनी बैंरकों में रह रहे थे. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के भी 5 और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं हमीदिया अस्पताल में 55 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है. इसे मिलाकर अब राजधानी में 89 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

वर्तमान में राज्यपाल लालजी टंडन राजभवन में नहीं है. उनकी तबीयत खराब है और उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में किया जा रहा है. राजभवन में अब तक कुल 15 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि गनर और अन्य स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाले 4, बागसेवनिया क्षेत्र में रहने वाले 6, बैरागढ़ क्षेत्र में रहने वाले 3, गोविंदपुरा क्षेत्र में रहने वाले तीन, हनुमानगंज क्षेत्र से तीन, जहांगीराबाद क्षेत्र से तीन, कोहेफिजा क्षेत्र से पांच और टीटी नगर क्षेत्र से चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

सहकारी दुग्ध संघ के प्लांट में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. प्लांट में काम करने वाले एक आउट सोर्स कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गया है. उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा उसके संपर्क में आए कई कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसमें से करीब 10 आउट सोर्स कर्मचारी भी शामिल हैं. हालांकि इस मामले में गंभीर बात यह है कि सांची दूध शहर के ज्यादातर उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किया जाता है. जो कर्मचारी सांची दूध की पैकिंग में काम करता था, उसमें कोरोना संक्रमण पाया गया है. हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 8 दिन पहले ही उसने प्लांट में आना बंद कर दिया था.

मंडीदीप स्थित हिनोतिया क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ 107 वीं बटालियन के बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए जवानों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर पॉजिटिव मरीजों को देखा जाए, तो 6 दिनों में अब तक यहां से 18 जवानों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 20 जून को जांच के लिए 25 सैंपल रायसेन भेजे गए थे. 5 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए भोपाल स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. इन सभी को मिलाकर पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 504 तक पहुंच गया है.

भोपाल। राजधानी में हर दिन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलते ही जा रहे हैं. 1 जून से मरीजों की संख्या में हो रहे लगातार इजाफे के चलते 22 जून यानि सोमवार को कुल 1025 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 40 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 960 सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए हैं. हालांकि इसे मिलाकर अब तक पॉजिटिव सैंपल की संख्या 2 हजार 556 तक पहुंच गई है. जब से आर्थिक गतिविधियों के चलते विशेष छूट दी गई है, तब से ही लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

राजधानी के मार्केट पूरी तरह से खोल दिए गए हैं और लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से अन्य लोगों में बढ़ रहा है. इसमें राजभवन में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हो गए हैं. इस बार राजभवन की सुरक्षा में तैनात 50 जवानों में से तीन कोरोना पॉजिटिव में मिले हैं. एक जवान 21वीं बटालियन का है, जो कुछ दिनों पहले ही भिंड से राजधानी आया था. यह तीनों जवान राजभवन में बनी बैंरकों में रह रहे थे. इसके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के भी 5 और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं हमीदिया अस्पताल में 55 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है. इसे मिलाकर अब राजधानी में 89 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

वर्तमान में राज्यपाल लालजी टंडन राजभवन में नहीं है. उनकी तबीयत खराब है और उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में किया जा रहा है. राजभवन में अब तक कुल 15 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जबकि गनर और अन्य स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा अशोका गार्डन क्षेत्र में रहने वाले 4, बागसेवनिया क्षेत्र में रहने वाले 6, बैरागढ़ क्षेत्र में रहने वाले 3, गोविंदपुरा क्षेत्र में रहने वाले तीन, हनुमानगंज क्षेत्र से तीन, जहांगीराबाद क्षेत्र से तीन, कोहेफिजा क्षेत्र से पांच और टीटी नगर क्षेत्र से चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

सहकारी दुग्ध संघ के प्लांट में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. प्लांट में काम करने वाले एक आउट सोर्स कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गया है. उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा उसके संपर्क में आए कई कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसमें से करीब 10 आउट सोर्स कर्मचारी भी शामिल हैं. हालांकि इस मामले में गंभीर बात यह है कि सांची दूध शहर के ज्यादातर उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग किया जाता है. जो कर्मचारी सांची दूध की पैकिंग में काम करता था, उसमें कोरोना संक्रमण पाया गया है. हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 8 दिन पहले ही उसने प्लांट में आना बंद कर दिया था.

मंडीदीप स्थित हिनोतिया क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स आरएएफ 107 वीं बटालियन के बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए जवानों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर पॉजिटिव मरीजों को देखा जाए, तो 6 दिनों में अब तक यहां से 18 जवानों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 20 जून को जांच के लिए 25 सैंपल रायसेन भेजे गए थे. 5 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए भोपाल स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. इन सभी को मिलाकर पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 504 तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.