भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार को 34 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से चार मरीजों का संबंध राजभवन से है, जबकि जीएमसी की एक जूनियर डॉक्टर, बैरसिया का एक पुलिसकर्मी सहित तलैया, जेपी नगर, ऐशबाग और कोटरा से मरीज मिले हैं.
राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. राजभवन में अब तक 28 लोग संक्रमित हो चुके हैं. भोपाल में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 2600 से ज्यादा हो चुकी है, जबकि 90 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो चुकी है.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12482 हो गई है, जबकि संक्रमण से अब तक 534 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 9473 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और प्रदेश में कुल 2441 कोरोना मरीज एक्टिव हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.