भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पीड़ित ने ऑनलाइन किराए का मकान ओएलएक्स के माध्यम से देखा. उसी दौरान उसे एक मकान दिखाई दिया, जो लगभग 10,000 रुपये का था. इसके बाद उसने उसको लेना चाहा तो मकान मालिक बने फ्रॉड ने कहा एडवांस में उसे तीन महीने के पैसे चाहिए. इस तरह उसने 30 हजार रुपये ले लिए.
ओएलएक्स पर देखा था किराए का मकान
पीड़ित को किराए का मकान चाहिए था. उसने ओएलएक्स पर मकान देखा. जब पीड़ित ने मकान मालिक से बात की तो उसने दस हजार रुपये का किराया बताकर तीन महीने का एडवांस देने के लिए कहा. पीड़ित ने झांसे में आकर 30,000 रुपये फ्रॉड खाते में डाल दिये. जब पीड़ित ने उसे फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी.
ग्वालियर: कैशबैक के नाम पर छात्रा के साथ सवा लाख की ठगी
ठगी होने के बाद पुलिस को दी जानकारी
साईं कृष्णा थोटा एसपी साउथ ने बताया कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन पोर्टल ओएलएक्स पर मकान किराए पर देने के लिए डाला था. मकान मालिक ने 10,000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से किराए की मांग की. इस पर पीड़ित ने तीन महीने का एडवांस किराया 30,0000 रुपये दे दिए. पीड़ित ने जब दोबारा फोन किया तो आरोपी ने फोन नहीं उठाया. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.