ETV Bharat / state

सरकार वकीलों को दे 30 करोड़ का पैकेज: राज्य अधिवक्ता परिषद - राज्य अधिवक्ता परिषद ने की सरकार से यह मांग

राज्य अधिवक्ता परिषद ने प्रदेश के वकीलों को कोरोना महामारी में आर्थिक सहायता के रूप में 30 करोड़ का पैकेज देने की मांग की है.

30 crore package given to government lawyers
सरकार वकीलों को दे 30 करोड़ का पैकेज
author img

By

Published : May 26, 2021, 8:25 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेज कर कोरोना संक्रमण के चलते न्यायालय बंद रहने से हजारों अधिवक्ता जो कि आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए आर्थिक पैकेज के रूप में 30 करोड़ रुपये की राशि की मांग की है, उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते न्यायालयों के बंद रहने के कारण विधि जगत बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिसके चलते मध्यप्रदेश के लगभग 40 हजार अधिवक्ता आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं.

write a latter to cm
सीएम को लिखा पत्र

सीएम को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश स्टेट बार के अध्यक्ष डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा है कि मार्च 2020 से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रदेश के न्यायालयों में न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से बंद रहा है, इसके बाद सीमित समय के लिए न्यायालय खुले थे. लेकिन फिर संक्रमण के चलते न्यायालय बंद है, साल 2020 से 10 माह से अधिक समय तक न्यायालय बंद होने के कारण प्रदेश के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है. जिससे अधिवक्ता वर्ग अपने परिवार के लिए परेशान हैं.

वकील की हत्या के विरोध में प्रदेश के वकील 11 अक्टूबर को मनाएंगे प्रतिवाद दिवस

मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ विजय चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र को समर्थन करते हुए कहा है कि राज्य शासन ने हमेशा अधिवक्ताओं की बीमारी, मृत्यु, नामांकन के स्तर पर आर्थिक सहायता एक्ट बनाकर साल 2012 से प्रदान की है. उन्होंने कहा है कि देश के कई राज्यों में सरकारों ने भी विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार ने अधिवक्ताओं के हित में 25 से 50 करोड़ रुपए की मदद तत्काल की है. इसलिए मध्यप्रदेश में भी अधिवक्ताओं के हितों के लिए 30 करोड़ की सहायता राशि तत्काल देने का आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दें.

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेज कर कोरोना संक्रमण के चलते न्यायालय बंद रहने से हजारों अधिवक्ता जो कि आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए आर्थिक पैकेज के रूप में 30 करोड़ रुपये की राशि की मांग की है, उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते न्यायालयों के बंद रहने के कारण विधि जगत बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिसके चलते मध्यप्रदेश के लगभग 40 हजार अधिवक्ता आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं.

write a latter to cm
सीएम को लिखा पत्र

सीएम को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश स्टेट बार के अध्यक्ष डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा है कि मार्च 2020 से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रदेश के न्यायालयों में न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से बंद रहा है, इसके बाद सीमित समय के लिए न्यायालय खुले थे. लेकिन फिर संक्रमण के चलते न्यायालय बंद है, साल 2020 से 10 माह से अधिक समय तक न्यायालय बंद होने के कारण प्रदेश के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है. जिससे अधिवक्ता वर्ग अपने परिवार के लिए परेशान हैं.

वकील की हत्या के विरोध में प्रदेश के वकील 11 अक्टूबर को मनाएंगे प्रतिवाद दिवस

मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ विजय चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र को समर्थन करते हुए कहा है कि राज्य शासन ने हमेशा अधिवक्ताओं की बीमारी, मृत्यु, नामांकन के स्तर पर आर्थिक सहायता एक्ट बनाकर साल 2012 से प्रदान की है. उन्होंने कहा है कि देश के कई राज्यों में सरकारों ने भी विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार ने अधिवक्ताओं के हित में 25 से 50 करोड़ रुपए की मदद तत्काल की है. इसलिए मध्यप्रदेश में भी अधिवक्ताओं के हितों के लिए 30 करोड़ की सहायता राशि तत्काल देने का आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.