भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो कि 14 सौ के पार पहुंच गए हैं. राजधानी भोपाल में आज कुल 28 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें 11 जमाती, एक पुलिसकर्मी और एक ही परिवार के 7 व्यक्तियों की भी रिपोर्ट शामिल है.
जिसमें 9 साल के 2 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं. इस परिवार की बुजुर्ग महिला सऊदी अरब से यात्रा कर लौटी थी, जो कि सबसे पहले पॉजिटिव पायी गयी, जिसके बाद परिवार के सैंपल लिए गए थे जो पॉजिटिव निकले.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी के मुताबिक भोपाल में आज 28 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इन सभी की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है और सभी मरीजों को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.
चिरायु अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव की भी आज मौत हो गई, जो कि शाजापुर के रहने वाले हैं.