भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को 797 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,69,391 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,890 हो गया है. आज 510 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5024 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में सोमवार को 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 62,411हो गई है. इंदौर में सोमवार को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले में 943 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 943 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 59,752 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1686 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में सोमवार को 199 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 45,535 हो गई है. सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 622 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 102 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 43,935 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 978 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में सोमवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17070 हो गई है. सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,जबलपुर में सोमवार तक कुल 252 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 31 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 16568 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 250 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थित
ग्वालियर में सोमवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16746 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में सोमवार तक कुल 231 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 7 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16345 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 170 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
प्रदेश भर में सोमवार को टोटल 68 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक 16,63,104 लोगों का टीकाकरण हुआ.