भोपाल। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में इसके मरीज पाए जा रहे हैं, जिससे संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है. बीते दिन शिवपुरी में भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. जबकि प्रदेश में अभी तक दो लोगों की मौत हो गई है.
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 15 थी. गुरूवार को इंदौर में 10 और शाम को शिवपुरी में एक पॉजिटिव मिलने से यह आंकड़ा गुरुवार को 26 पहुंच गया है. वहीं बीती शाम इंदौर में एक और मरीज की मौत के बाद प्रदेश में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है.
इंदौर में मंगलवार को पांच और बुधवार को भी पांच कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जबकि भोपाल, जबलपुर और दमोह में भी कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सोमवार को पीएम मोदी ने रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में देश लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं सभी से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है. साथ ही इस आपदा को देखते हुए देश और प्रदेश में कई लोगों ने मदद को लेकर अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 26 मार्च को रात नौ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 649 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं मध्यप्रदेश में अभी तक 26 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दो लोगों की मौत भी हो चकी है.
कोरोना पॉजिटिव आंकड़े
- इंदौर- 15
- जबलपुर- 6
- भोपाल- 2
- शिवपुरी- 2
- ग्वालियर- 1
- मौत- 2