भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कहर मचा रहा है, आज प्रदेश भर में 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5236 हो गई है. आज प्रदेश में 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मौत का अंकाड़ा 248 हो गया है. आज 32 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, अब तक प्रदेश में 2435 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
इंदौर में आज 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2565 हो गई है. आज इंदौर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है, अब तक जिले भर में 101 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ है, जबकि इंदौर में ही अब तक 1119 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
भोपाल में आज 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1030 हो गई है, भोपाल में भी आज एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. अब तक भोपाल में 38 मरीजों की मौत हो चुकी है. आज भोपाल में भी कोई मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है. अब तक जिले भर में 564 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.