भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को 185 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,54,270 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,799 हो गया है. आज 345 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,47,418 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3,053 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में बुधवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 57,359 हो गई है. इंदौर में बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 924 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में बुधवार को 61 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 55,959 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 476 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में बुधवार को 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 42,312 हो गई है. बुधवार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 607 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 102 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 40,862 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 843 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट
मध्य प्रदेश के कुल 1200 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है. केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ ही टीकाकरण भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 64596 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण पूरे प्रदेश में किया गया है. जो कि 60% है. हालांकि लक्ष्य 107631 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने का रखा गया था.
छोटे जिले आगे
प्रदेश के छोटे जिलों में टीकाकरण की स्थिति बेहतर होती जा रही है. यह जिले बड़े जिलों के मुकाबले आगे हैं.आज होशंगाबाद में 4548 हेल्थ वर्कर्स टीकाकरण हुआ. जो संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा है. इसके बाद छिंदवाड़ा में 3135 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया. भोपाल में 54% टीकाकरण हुआ.