भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को 844 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,41791 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,606 हो गया है. आज 866 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 228831 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9354 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में गुरूवार को 234 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54918 हो गई है. इंदौर में गुरूवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 873 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में गुरूवार को 210 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 51,068 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2977 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में गुरूवार को 158 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 39,281 हो गई है. गुरूवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरूवार तक कुल 577 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरूवार को कुल 154 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 36,708 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1996 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.