भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 1,282 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,22397 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,391 हो गया है. आज 1418 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 206059 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12,947 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शनिवार 431 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48270 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 807 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में शनिवार को 648 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 42,684 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4779 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में शनिवार को 293 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 35,688 हो गई है. शुक्रार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 540 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 279 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 31,969 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3179 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.