भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 1,222 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,21115हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,382 हो गया है. आज 1347 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 204641 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,092 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शुक्रवार 412 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47839 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 803 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में शुक्रवार को 583 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 42,036 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5000 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 258 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 35,395 हो गई है. शुक्रार को 1 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 538 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 233 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 31,690 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3167 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.