भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 1,352 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,13050 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,326 हो गया है. आज 1449 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,96,192 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,532 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शनिवार को 546 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44918 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 779 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में शनिवार को 381 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 39,197 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4942 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में शनिवार को 324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 33,569 हो गई है. शनिवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 527 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 320 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 29,965 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3077 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.